'कड़क सिंह' से 'द फ्रीलांसर 2' तक, दिसंबर में OTT पर आएंगी ये फिल्में और सीरीज
क्या है खबर?
कुर्सी की बेटी बांध लीजिए, क्योंकि दिसंबर के महीने में कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज आपका मनोरंजन करने आ रही हैं।
अब अगर आप घर बैठे फिल्मों का आनंद लेने वालों में से हैं तो यह खबर आप ही के लिए है।
जहां जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी चर्चित फिल्म 'कड़क सिंह' दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' भी दिसंबर में ही OTT का रुख करने वाली है।
#1
'कड़क सिंह'
पंकज जल्द ही फिल्म 'कड़क सिंह' में नजर आएंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए एक बांग्लादेशी अभिनेत्री बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही है। अभिनेत्री का नाम है जया अहसान, जिनकी जोड़ी फिल्म में पंकज के साथ बनी है।
फिल्म में पंकज ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जो भूलने की बीमारी से पीड़ित है।
यह फिल्म 8 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी।
#2
'मिशन रानीगंज'
अक्षय की फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की, लेकिन समीक्षकों ने इसकी कहानी और इसमें अक्षय के अभिनय को सराहा था। फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं।
यह फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। अब अगर आप इसे सिनेमाघर में देखने से चूक गए तो OTT पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
अक्षय की फिल्म 'OMG 2' भी नेटफ्लिक्स पर ही आई थी।
#3
'द आर्चीज'
जोया अख्तर 'द आर्चीज' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं।
सुहाना ने ताे फिल्म के एक गाने में अपनी आवाज भी दी है। फिल्म की कहानी कॉमिक बुक 'द आर्चीज' के किरदार आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है।
यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
#4
'धूथा'
'धूथा' एक वेब सीरीज है। यह इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए सुपरस्टार नागा चैतन्य OTT पर कदम रख रहे हैं। इसमें नागा, सागर नाम के एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं।
8 एपिसोड की इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर और प्राची देसाई सहित कई शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।
'धूथा' 1 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
यह सस्पेंस थ्रिलर सीरीज हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।
#5
'द फ्रीलांसर: द कन्क्लूजन'
वेब सीरीज 'द फ्रीलांसर' का दूसरा सीजन 'द फ्रीलांसर: द कन्क्लूजन' भी चर्चा में है।
इस सीरीज में मोहित रैना, कश्मीर परदेशी और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में एक बार फिर मोहित एक्शन करते हुए दिखेंगे।
यह 15 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी, जिसकी राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं।
इस सीरीज में अनुपम 'डॉक्टर खान' का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि दूसरा सीजन भी दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा।
जानकारी
'चमक'
म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज 'चमक' की कहानी कनाडा के एक युवा कलाकार 'काला'की यात्रा को दर्शाती है। यह 7 दिसंबर को सोनी लिव पर आएगी। इसमें पंजाबी संगीत इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। गिप्पी ग्रेवाल और मीका सिंह भी इसका हिस्सा हैं।