'मैदान' से 'अमर सिंह चमकीला' तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों-OTT पर आ रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज
क्या है खबर?
अप्रैल का दूसरा हफ्ता सिनेमा की दुनिया के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
दरअसल, इस हफ्ते कई बड़े सितारों की फिल्में सिनेमाघरों और OTT पर रिलीज होने जा रही हैं।
जहां OTT पर अमर सिंह चमकीला की कहानी आने वाली हैं, वहीं दूसरी तरफ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' जैसी फिल्में दस्तक देंगी।
आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
#1
'मैदान'
अजय देवगन अभिनीत और बोनी कपूर निर्मिता स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों तक पहुंच गई है।
यह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है, जो 11 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है।
सैयद के मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है।
फिल्म में अजय के साथ ही प्रियामणि और गजराज राव ने अभिनय किया है।
#2
'बड़े मियां छोटे मियां'
अजय की 'मैदान' को टक्कर देने के लिए अक्षय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर रिलीज हुई है।
अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म एक्शन एंटरटेनर है, जिसमें अक्षय-टाइगर की भिड़ंत खलनायक बने पृथ्वीराज सुकुमारन से होगी।
इस फिल्म में अभिनेताओं की तिकड़ी के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।
'बड़े मियां छोटे मियां' को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।
#3
'अमर सिंह चमकीला'
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा हैं। इम्तियाज ने मोहित चौधरी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
'अमर सिंह चमकीला' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
'अमर सिंह चमकीला' को आप 12 अप्रैल से देख सकते हैं।
#4
'अदृश्यम'
OTT पर आपको 'अदृश्यम' नामक सीरीज देखने को मिलेगी, जिसमें टीवी के दो मशहूर कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी और एजाज खान मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अंशुमन किशोर सिंह निर्देशित सीरीज भारत की एक खुफिया एजेंसी IB47 की कहानी है, जो आतंक के खिलाफ कभी ना खत्म होने वाली लड़ाई लड़ती है और देश की रक्षा करती है।
सीरीज में दिव्यांका ने इंस्पेक्टर पार्वती सहगल और एजाज, रवि वर्मा की भूमिका में दिखेंगे।
'अदृश्यम' 11 अप्रैल से सोनी लिव पर रिलीज होगी।