'भेड़िया' से 'टॉप गन मैवरिक' तक, इस वीकेंड इन फिल्मों और वेब सीरीज का लें मजा
हर हफ्ते वीकेंड का इंतजार करते-करते इस साल का आखिरी वीकेंड आ चुका है। जहां हर वीकेंड पर फिल्मी सितारे अपनी आने वाली फिल्में प्रमोट करने नजर आते हैं, वहीं इस बार वे भी अपने-अपने परिवार के साथ जश्न मनाने निकल चुके हैं। इस शुक्रवार को कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं आ रही है, लेकिन घर बैठे आपके न्यू ईयर प्लान के लिए OTT है न। आपको बताते हैं, इस हफ्ते मनोरंजन जगत में क्या कुछ नया आ रहा है।।
भेड़िया
वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में आई थी। यह दिनेश विजान की बेहतरीन हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म हंसाने और डराने के साथ पर्यावरण और उत्तर पूर्वी भारतीयों के साथ भेदभाव के खिलाफ कड़ा संदेश देती है। अगर नए साल के मौके पर आप कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बना रहे हैं, तो यह फिल्म आपके प्लान का हिस्सा हो सकती है। फिल्म 30 दिसंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।
डबल XL
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल XL' बुधवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई है। ऐसे में वीकेंड पर आप इस हल्की-फुल्की कॉमेडी का मजा ले सकते हैं। फिल्म में क्रिकेटर शिखर धवन के कैमियो ने सुर्खियां बटोरी थीं। इसके लिए हुमा और सोनाक्षी दोनों ने अपना वजन बढ़ाया था। फिल्म बॉडी शेमिंग के खिलाफ मजबूत संदेश देती है। हालांकि, फिल्म के निर्देशन ने इस संदेश पर पानी फेर दिया था और क्रिटिक्स को फिल्म खास पसंद नहीं आई।
आर या पार
जंगल और पर्यावरण पर एक और शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा। सिद्धार्थ सेन गुप्ता की वेब सीरीज 'आर या पार' 30 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। शो में दिव्येंदु भट्टाचार्य, आशीष विद्यार्थी, सुमित व्यास और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज जंगल में रहने वाले आदिवासियों और बाहरी लोगों के टकराव की कहानी है। दोनों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो जाता है जब यूरेनियम के लिए जंगल को छेड़ा जाता है।
टॉप गन मैवेरिक
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक 'टॉप गन मैवरिक' के OTT पर आने का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। टॉम क्रूज की यह फिल्म 26 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो चुकी है। ऐसे में आप इस वीकेंड पर इस फिल्म का भी लुत्फ ले सकते हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई की थी। यह 1986 की फिल्म 'टॉप गन' की रीमेक है।
कनेक्ट
नयनतारा की फिल्म 'कनेक्ट' 30 दिसंबर को हिंदी में सीमित सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आएंगे। फिल्म लॉकडाउन और कोरोना की पृष्ठभूमि पर आधारित एक हॉरर फिल्म है। 'कनेक्ट' का 2 मिनट 22 सेकेंड का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण विग्नेश शिवन ने किया है जबकि इसका निर्देशन अश्विन सरवनन ने किया है।