
सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की उठी मांग, लोग बोले- विक्की कौशल सर्वश्रेष्ठ
क्या है खबर?
भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ध्वस्त कर दिया।
भारतीय सेना के इस साहसिक कदम के बाद देश भर में लोग सराहना कर रहे हैं।
बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, वहीं सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की सलाह दे रहे हैं।
सुझाव
लोगों ने शुरू की "कास्टिंग"
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर फिल्म बनाने की भी मांग उठ रही है। यूजर्स कई अभिनेताओ का नाम फिल्म के लिए प्रस्तावित कर रहे हैं। कईयों ने तो फिल्म की कास्टिंग भी शुरू कर दी है।
एक ने लिखा, 'प्रिय बॉलीवुड, जो भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाएगा, मेरा विनम्र अनुरोध है कि विक्की कौशल को मुख्य भूमिका में लिया जाए।'
एक लिखते हैं, 'आदित्य धर की फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' शानदार होने वाली है। इस बार यामी गौतम पायलट होनी चाहिए।'
ट्विटर पोस्ट
विक्की कौशल सबसे आगे
Dear Bollywood, whosoever will turn Operation Sindoor into a movie; it’s my humble request to cast Vicky Kaushal as the lead! Pretty please 🐣
— Vee (@chotifataakdi) May 7, 2025
कमेंट्स
'अक्षय कुमार इसके लिए प्रयास नहीं करें'
एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार और विक्की कौशल के पास स्क्रिप्ट पहुंच गई है और वे इस देख रहे हैं।'
इस पर एक ने लिखा, 'आशा करता हूं कि अक्षय कुमार इसके लिए प्रयास नहीं करेंगे।'
हिंदी सिनेमा में इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित हैं।
इनमें 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'स्काई फोर्स', 'बालाकोट: द ट्रू स्टोरी', 'फाइटर' और 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The Aditya Dhar movie on Operation Sindoor is going to be glorious pic.twitter.com/ZwR6IAzwgv
— Shambhav Sharma (@shambhav15) May 7, 2025