अक्षय कुमार की 'बेबी' ही नहीं, इन फिल्मों में मुख्य किरदार में नहीं दिखीं अभिनेत्रियां
बॉलीवुड में रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्मों में अब हीरोइन को भी उतना ही दमदार और जरूरी किरदार दिया जाता है, जितना एक हीरो का होता है। हालांकि, आज भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें या तो अभिनेत्रियां हैं ही नहीं या अगर हैं तो उनका किरदार उतना दमदार नहीं है। आज हम इस रिपोर्ट में आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। चलिए इस सूची पर डालते हैं एक नजर।
'ए वेडनसडे '
नीरज पांडे निर्देशित 'ए वेडनसडे' एक ऐसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अनुपम खेर, जिम्मी शेरगिल और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे आम आदमी की है, जो पुलिस और कानून के रहते हुए बम धमाका करने वाले आतंकियों का सफाया करना चाहता है। समीक्षकों की प्रशंसा पाने वाली इस फिल्म में महिला किरदार की कोई जगह नहीं है। मंझे हुए कलाकारों से सजी 'अ वेडनसडे' को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'भाग मिल्खा भाग'
फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' भारत के नामी खिलाड़ी मिल्खा सिंह की जिंदगी से पर्दा उठाती है। फरहान ने फिल्म में मिल्खा का किरदार निभाने के लिए जीतोड़ मेहनत की थी। यूं तो फिल्म में सोनम कपूर नजर आई थीं, लेकिन उनका किरदार कुछ समय के लिए पर्दे पर आया था। खास बात यह है की उनका यह किरदार ज्यादा महत्व नहीं रखता था। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। 'भाग मिल्खा भाग' डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।
'उड़ान'
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'उड़ान' एक 16 साल के लड़के की कहानी है, जिसे बोर्डिंग स्कूल से निकाल दिया जाता है। वह अपने पिता के पास लौटता है, जो उसके साथ दुर्व्यहवार करता है। विक्रमादित्य मोटवानी की यह फिल्म पिता-पुत्र के रिश्ते की दिल को छू जान वाली कहानी है, जिसमें महिला किरदार के लिए जगह नहीं थी। यह भी दर्शकों का प्यार पाने में सफल रही थी। 'उड़ान' नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'ब्लैक फ्राइडे'
1993 के बॉम्बे बम विस्फोटों की कहानी बयां करती अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे' का नाम भी इस सूची में शुमार है। फिल्म में विस्फोटों की प्लानिंग से लेकर पुलिस जांच तक की घटनाओं को विस्तार से दिखाया गया है। फिल्म में केके मेनन, पवन मल्होत्रा और जाकिर हुसैन जैसे अभिनेता हैं। बता दें, यह फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' नामक एक किताब पर आधारित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार तीनों OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
'बेबी'
यह एक और फिल्म है जिसमें एक महिला किरदार ने शानदार अभिनय किया है, लेकिन वह मुख्य किरदारों में से एक नहीं है। फिल्म की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी की एक स्पेशल टीम के इर्द-गिर्द बुनी है, जो आतंकवादियों को खत्म करने का प्रयास करती है। 'बेबी' में अक्षय कुमार, अनुपम और राणा दग्गुबाती हैं। इसमें तापसी पन्नू का भी कैमियो है, लेकिन वह मुख्य रूप से प्रदर्शित नहीं किया गया।