लॉकडाउन में हुई 'नागिन' की वापसी, मौनी रॉय फिर लेंगी बदला
लॉकडाउन की वजह से सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी रोक दी गई है। ऐसे में घर बैठे लोगों के पास न तो घर में करने के लिए कोई खास काम है और न ही उन्हें टीवी पर कुछ दिलचस्प देखने को मिल रहा है। इसी बीच कई सुपरहिट पुराने शोज को फिर से शुरु किया जा रहा है। अब इस लिस्ट में छोटे पर्दे का सुपरहिट शो 'नागिन सीजन 1' भी जुड़ गया है।
सुधा चंद्रन ने दी जानकारी
सोमवार को शो को लेकर 'नागिन' का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, 'जरूर देखें नागिन सीजन 1... आज रात 9 बजे से... सिर्फ कलर्स चैनल पर। आपकी यामिनी फिर से लौट आई है।' इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने खूबसूरत ब्लैक सिल्वर कलर की साड़ी हुई है।
पोस्ट के बाद बढ़ी दर्शकों की उत्सुकता
पहले सीजन में मौनी और अदा ने जीता था दिल
गौरतलब है कि इस सीजन में मौनी रॉय के साथ अदा खान को भी नागिन का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस दोनों के अलावा इसमें अर्जुन बिजलानी को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था। जबकि सुधा चंद्रन ने इस शो में एक बेहद चलाक और शातिर खलनायिका का किरदार निभाया था। इस सीरियल को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया था। टीआरपी के मामले में यह टॉप पर ही रहता था।
फैंस को बेसब्री से है नए एपिसोड्स का इंतजार
इस समय टीवी पर 'नागिन सीजन 4' पेश किया जा रहा है। हालांकि, कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से फिलहाल इसकी भी शूटिंग रोक दी गई है। एकता कपूर के टीवी सुपरनैचुरल टीवी शो में निया शर्मा, सयंतनी घोष और अनिता हसनंदानी और सुरभी ज्योति जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। इस सीजन को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिलहाल तो फैंस को नए एपिसोड्स का इंतजार है।
इन शोज ने भी की वापसी
लॉकडाउन की वजह से कलर्स चैनल पर 'बिग बॉस 13' और 'बलिका वधू' जैसे हिट शोज भी वापसी कर चुके हैं। इनके अलावा 'बेलन वाली बहू', 'दिल से दिल तक', 'रामायण', 'महाभारत', 'शक्तिमान' और 'पवित्र रिश्ता' जैसे कई शो को भी प्रसारण फिर शुरु हो गया है। वहीं दर्शक घरों में बैठे इन पुराने सीरियल्स को देखकर फिर से अपनी यादें ताजा कर रहे हैं। ऐसे में इनकी टीआरपी हैरान करने वाली है।