
मौनी रॉय की 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर जारी, अपराध और सत्ता की दिखी झलक
क्या है खबर?
मौनी रॉय पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनको कई म्यूजिक वीडियो में देखा गया है।
मौजूदा वक्त में मौनी अपनी वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं।
यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए मौनी OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
अब निर्माताओं ने 22 सितंबर को 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर जारी कर दिया, जो अपराध और सत्ता की कहानी पर अधारित है।
सुल्तान ऑफ दिल्ली
13 अक्टूबर को रिलीज होगी वेब सीरीज
'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का प्रीमियर 13 अक्टूबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।
OTT प्लेटफॉर्म ने एक्स हैंडल पर 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'हर चीज की एक कीमत होती है- फिर वो जिंदा रहने की हो, या सुल्तान बनने की।'
इसमें ताहिर राज भसीन, निशांत दहिया, हरलीन सेठी, अनुप्रिया गोयनका, विनय पाठक और महरीन पीरजादा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन सुपर्ण एस वर्मा ने मिलन लुथरिया के साथ मिलकर किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Har cheez ki ek keemat hoti hai- Phir wo zinda rehne ki ho, ya Sultan banne ki.
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 22, 2023
All episodes of #HotstarSpecials #SultanOfDelhi streaming from 13th October.#SultanOfDelhiOnHotstar#TahirRajBhasin #MouniRoy @an_3jum #nishantdahhiya pic.twitter.com/MUuztBlQ8Z