-
06 Apr 2019
'दबंग 3' में यह अभिनेत्री ऑइटम नंबर के लिए सलमान की पहली पसंद
-
अभिनेता सलमान खान ने 'दबंग 3' की शूटिंग इस हफ्ते से शुरू कर दी है।
सलमान सेट्स से फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
'दबंग' फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में की जा रही है।
'दबंग' की पिछली दोनों फिल्मों में आइटम नंबर दिखाए गए थे। आइटम नंबर्स को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
अब चर्चा है कि 'दबंग 3' में भी आइटम नंबर होगा।
-
आइटम डांस
सनी और मौनी का नाम रेस में आगे
-
खबरों की मानें तो पिछली फिल्मों की तरह ही इस दबंग-3 में भी एक आइटम नंबर होगा।
हालांकि, अभी खोज जारी है, लेकिन सनी लियोनी और मौनी रॉय का नाम इस रेस में काफी आगे चल रहा है।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभुदेवा और अरबाज खान चाहते हैं कि फिल्म में आइटम नंबर सनी करें जबकि फिल्म केे लीड अभिनेता सलमान चाहते हैं कि मौनी उनकी फिल्म में आइटम डांस करें।
-
अभिनेता
सलमान चाहते हैं मौनी करें आइटम नंबर
-
रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले अरबाज और प्रभुदेवा को सनी इस आइटम सान्ग के लिए परफेक्ट लगीं थीं।
दोनों का मानना था कि सनी इस आइटम सॉन्ग के लिए परफेक्ट होंगी। लेकिन दबंग खान का मानना है कि फिल्म में आइटम सॉन्ग के लिए मौनी ज्यादा बेहतर हैं।
बता दें कि पिछली दोनों फिल्मों की तरह ही 'दबंग 3' के आइटम सॉन्ग में भी सलमान डांस करते नजर आने वाले हैं।
-
जानकारी
पिछली फिल्मों के आइटम सॉन्ग हुए थे लोकप्रिय
-
गौरतलब है कि 'दबंग' में मलाइका अरोड़ा, मुन्नी बदनाम तो 'दबंग 2' में करीना कपूर खान ने फेविकोल से में आइटम नंबर किया था। दर्शकों द्वारा इन आइटम सॉन्ग्स को काफी पसंद किया गया था।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
मौनी रॉय का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
-
फोटो
सेट से शेयर की सोनाक्षी-सलमान ने तस्वीर
-
बता दें कि फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग महेश्वर में हो रही है।
फिलहाल फिल्म के टाइटल ट्रैक की शूटिंग की जा रही है। सलमान सेट्स से फोटो शेयर करते रहते हैं।
सोनाक्षी ने फिल्म की टीम को शुक्रवार को महेश्वर में ज्वॉइन कर लिया है।
सोनाक्षी ने भी सेट से तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में सोनाक्षी साड़ी पहने नज़र आ रहीं थीं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
सलमान का इंस्टाग्राम
-
HUD HUD Dabangg song done for #dabangg3.... @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25
A post shared by beingsalmankhan on
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
सोनाक्षी का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
-
निर्देशन
प्रभुदेवा कर रहे हैं डायरेक्ट फिल्म
-
'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि अरबाज प्रोड्यूसर हैं।
सलमान-सोनाक्षी के अलावा फिल्म में कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी अहम किरदार में होंगे।
गौरतलब है कि 'दबंग' में सोनू सूद तो 'दबंग 2' में प्रकाश राज ने विलेन का किरदार निभाया था।
फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। हालांकि, अभी रिलीज डेट तय नहीं की गई है।
देखना यह होगा कि बाकी की दोनों फिल्मोंं की तरह यह दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है।