बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स मोटू-पतलू का मैडम तुसाद में लगा स्टैच्यू
कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के वैक्स स्टैच्यू के बाद अब बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स मोटू-पतलू को भी दिल्ली के मैडम तुसाद में जगह मिल गई है। मंगलवार को मोटू-पतलू के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया गया। इस लॉन्च इवेंट में लोटपोट समूह द्वारा एक नई मोटू-पतलू कॉमिक बुक श्रृंखला का भी शुभारंभ किया गया। बता दें कि यह पहला एनिमेटेड कैरेक्टर है जिसे मैडम तुसाद में जगह दी गई है।
इस अंदाज में दिख रहे मोटू और पतलू
म्यूजियम में लगे स्टैच्यू में मोटू अपने पसंदीदा नाश्ते समोसा और पतलू अपने आइडिया वाले अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। मोटू और पतलू की ये कार्टून जोड़ी बच्चों के बीच काफी पॉपुलर है।
लोटपोट ग्रुप के संपादक और सह-संस्थापक ने जताई खुशी
लोटपोट ग्रुप के संपादक और संस्थापक पीके बजाज ने इस पर कहा, "यह हमारे लिए बेहद खास लम्हा है क्योंकि हमारी सबसे लोकप्रिय रचना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी सराहना और प्रशंसा मिली है। मोटू-पतलू को मिल रहे प्यार और रिस्पॉन्स से हम सभी बहुत खुश हैं।" इसके प्रकाशक और सह-संस्थापक अमन बजाज ने कहा कि मोटू-पतलू का फाइनल वैक्स स्टैच्यू को वास्तिवक में देखना बहुत ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला लम्हा है।
मोटू-पतलू के हैं लाखों फैन्स
बता दें कि, मोटू-पतलू दो ऐसे एनिमेटेड पात्र है जो काल्पनिक शहर फुरफुरी नगर में रहते हैं। ये दो दोस्तों की कहानी है, जो बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी काफी पसंद आती हैं। मोटू-पतलू के लाखों फैन्स हैं। मालूम हो कि मोटू-पतलू को सात साल पहले 2012 में निकेलोडियन चैनल पर दिखाया गया था। मोटू और पतलू के किरदार लोटपोट के पात्रों से प्रेरित है।
इन स्टार्स के भी यहां लगे हुए हैं स्टैच्यू
बता दें कि मैडम तुसाद म्यूजियम दिल्ली में कई महान हस्तियों के स्टैच्यू लगे हुए हैं। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर, अभिनेता सलमान खान, रणबीर कपूर, शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ जैसे कई देशी-विदेशी हस्तियों के स्टैच्यू लगाए जा चुके हैं। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए मोटू-पतलू का भी अनावरण कर दिया गया। यकीनन छुट्टियों में बच्चे अपने चहेते कार्टून कैरेक्टर्स को देखने माता-पिता के साथ पहुंचेंगे।