'मिर्जापुर' से लेकर 'सेक्रेड गेम्स' तक, OTT पर मौजूद इन वेब सीरीज को जरूर देखें
फिल्मों में लेखकों और निर्देशकों को अपने विचार खुल्ले तौर पर दर्शाने से रोकने के लिए सेंसरशिप है, लेकिन OTT की दुनिया इससे बिल्कुल इतर है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हर तरह का कंटेंट पेश किया जाता है, जिसमें बोल्ड से लेकर हिंसक सीन की भरमार होती है। क्राइम थ्रिलर शैली की फिल्मों और वेब सीरीज को पसंद करने वाले लोगों के लिए OTT पर कई हिसंक वेब सीरीज मौजूद हैं। चलिए जानते हैं।
'मिर्जापुर'
क्राइम की दुनिया को देखने को लिए आतुर दर्शकों के लिए 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज अपने आप में किसी वर्दान से कम नहीं है। अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी सीरीज की कहानी लोगों को ड्रग्स और हथियारों की दुनिया में गोते लगाने का मौका देती है। इसमें खूनीखेल को बहुत ही शानदार ढंग से फिल्माया गया है। दर्शक इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'पाताल लोक'
जब लॉकडाउन के दिनों में लोग अपने मनोरंजन के लिए सिर्फ OTT पर आश्रित थे, तब उनके लिए सुदीप शर्मा 'पाताल लोक' नाम सीरीज लेकर आए। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज हिंसा और क्रूरता के साथ एक हत्या के मामले को दर्शाती है। सीरीज में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी, इश्वाक सिंह जैसे कलाकारों की टोली है। इस कहानी का अंत बेहतरीन है, जो दर्शकों के मनोरंजन को दोगुना कर देगा। सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'सेक्रेड गेम्स'
विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'सेक्रेड गेम्स' सबसे विवादित सीरीज में से एक है। इस सीरीज में निर्देशकों ने गायतोंडे नाम के गैंगस्टर की कहानी दिखाई थी। गैंगस्टर की जिंदगी को पास से दिखाने के लिए इसमें अति हिंसा और गैंग वॉर दिखाई हैं। सीरीज के बोल्ड कंटेट ने दर्शकों का ध्यान खींचा था। इसमें पंजक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, सैफ अली खान जैसे सितारे नजर आए थे। यह नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'आश्रम'
बॉबी देओल जैसे बॉलीवुड अभिनेता को OTT की दुनिया में स्थापित करने वाली सीरीज 'आश्रम' में भी हिंसा भरपूर मात्रा में देखने को मिली थी। सीरीज की कहानी एक पाखंडी बाबा के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे लोग भगवान की तरह पूजते हैं। हालांकि, उसमें भगवान जैसे गुण बिल्कुल भी नहीं हैं। दर्शकों को सीरीज में बॉबी का अभिनय बहुत पसंद आया था। यह सीरीज आप मुफ्त में MX प्लेयर पर देख सकते हैं।
'आर्या'
आर माधवानी निर्देशित वेब सीरीज 'आर्या' OTT पर मौजूद शानदार सीरीजों में शुमार हैं। इस सीरीज में आर्या नामक एक मां की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बच्चों को बचाने के लिए गैंगस्टर बन जाती है। सीरीज में आर्या का किरदार सुष्मिता सेन ने निभाया है। अभिनेत्री तीनों सीजन में बंदूक चलाने से लेकर तलवार बाजी तक करती नजर आई हैं। 'आर्या' के तीनों सीजन का लुत्फ आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।