Page Loader
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले कार्तिक आर्यन के सुपरहिट गाने

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले कार्तिक आर्यन के सुपरहिट गाने

Dec 04, 2020
03:05 pm

क्या है खबर?

कई बॉलीवुड फिल्में तो केवल बेहतरीन गानों और डांस की वजह से हिट हो जाती हैं। 'प्यार का पंचनामा' फिल्म से डेब्यू करने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन की ज्यादातर फिल्मों में बेहतरीन गाने और डांस होते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। उनकी फिल्मों के कई गानों को यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा गया है। ऐसे में आज हम आपको कार्तिक के पांच ऐसे गानों के बारे में बताएंगे, जिन्हें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया।

#1

बॉम डिगी डिगी: सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)

कार्तिक की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इसका गाना 'बॉम डिगी डिगी' भी काफी हिट हुआ था। शायद ही कोई होगा, जिसने इस गाने पर डांस न किया हो। इस गाने में कार्तिक ने जबरदस्त डांस किया है, जिसे देखकर आपके पैर अपने आप थिरकने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को अब तक यूट्यूब पर लगभग 67 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

#2

कोका कोला: लुका छुपी (2019)

कार्तिक और कृति सैनन की फिल्म 'लुका छुपी' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में कई बेहतरीन गाने हैं। इसका डांस ट्रैक 'कोका कोला' भी हिट हुआ था। इस गाने में कार्तिक और कृति ने बेहतरीन डांस किया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस गाने को सुनकर भी अपने आप डांस करने का मन करता है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर लगभग 53 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

#3

दिल चोरी साडा: सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)

कार्तिक की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सुपरहिट होने की एक वजह इस फिल्म के बेहतरीन गाने हैं। फिल्म में कई ऐसे गाने हैं, जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे। इस फिल्म का 'दिल चोरी साडा' गाना भी उन्ही में से एक है, जिसे सुनकर आपके पैर जरुर थिरकने लगेंगे। इस गाने में कार्तिक और नुसरत भरूचा का डांस जबरदस्त है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर लगभग 40 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है।

#4

दुनिया: लुका छुपी (2019)

'लुका छुपी' लिव-इन रिलेशन के ऊपर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन गाने हैं। कुछ गाने सुनकर थिरकने का मन करता है, तो कुछ गाने सुनकर आंखें नम हो जाती हैं। फिल्म का ऐसा ही एक स्लो गाना 'दुनिया' है, जिसे सुनकर आंखें नम हो जाती हैं। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर लगभग 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

#5

हां मैं गलत: लव आज कल (2020)

साल 2009 में आई सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' की सीक्वल फिल्म में कार्तिक और सारा अली खान की प्रेम कहानी देखने को मिली। पुरानी फिल्म का 'ट्विस्ट' गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। इसी तरह नयी फिल्म का गाना 'हां मैं गलत' नए स्टाइल में ट्विस्ट करना सिखाता है। गाने में कार्तिक और सारा का जबरदस्त डांस सबको आकर्षित करता है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 13 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।