मार्वल यूनिवर्स में इन एवेंजर्स को उतना महत्व नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए
क्या है खबर?
जब लोकी ने थानोस की चितौरी सेना के साथ पृथ्वी पर हमला किया, तब शील्ड ने कुछ सुपरहीरो को साथ मिलाकर एवेंजर्स का निर्माण किया। ये सुपरहीरो बाहरी दुश्मनों से पृथ्वी की रक्षा करते हैं।
एवेंजर्स के रूप में आयरन मैन, थॉर, कैप्टन अमेरिका, हल्क, ब्लैक विडो, हॉक आई को आप जानते होंगे। लेकिन इनके अलावा भी मार्वल यूनिवर्स में कई अन्य एवेंजर्स हैं, जिन्हें उतना महत्व नहीं दिया गया, जितना मिलना चाहिए था।
आइए उनके बारे में जानें।
#1
वास्प: जेनेट वैन डायने
जेनेट वैन डायने (वास्प) ही वो महिला है, जिसने टीम का नाम एवेंजर्स रखा। उसके बाद भी उसे उतना महत्व नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था।
डॉ हैंक पीम (असली आंट मैन) ने आनुवंशिक परिवर्तन करके वास्प का निर्माण किया था।
वास्प अपने आकार को छोटा-बड़ा करने, तेज रफ्तार से उड़ने और बायो-एनर्जी स्टिंग फयार करने में माहिर है।
उसने कई बार एवेंजर्स को छोड़ा और दोबारा उसमें शामिल भी हुई, लेकिन वो हमेशा ही एवेंजर्स की सहयोगी रही।
#2
वॉर मशीन
फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स रोडी को टोनी स्टार्क का बेस्ट फ्रेंड दिखाया गया है, लेकिन वे उससे कहीं बढ़कर है।
वॉर मशीन के रूप में जेम्स ने कई बार अपनी योग्यता का परिचय दिया है, लेकिन फिर भी उसे एवेंजर्स टीम में ज्यादा महत्व नहीं दिया गया।
जेम्स के पास भले ही कोई सुपर पॉवर न हो, लेकिन वो मिलिट्री रणनीति में सबसे माहिर हैं। इसके अलावा वो आर्मर सूट पहनकर एलियन का मुकाबला सुपरहीरो की तरह करता है।
#3
स्पेक्ट्रम
स्पेक्ट्रम यानी मोनिका रामब्यू एक अन्य एवेंजर्स है, जिसे उतना महत्व नहीं मिला, जिसकी वो हकदार है।
स्पेक्ट्रम ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली प्राणियों में से एक है, जो ऊर्जा में हेर-फेर करने और प्रकाश से भी तेज गति से उड़ने में माहिर है।
एवेंजर्स टीम छोड़ने से पहले वो एक बार एवेंजर्स की चेयरमैन भी थी। हालांकि, अगर आप स्पेक्ट्रम की खूबियों को देखना चाहते हैं तो जल्द ही डिज्नी प्लस की वेब सीरीज 'वांडा विजन' में उसे देख पाएंगे।
#4
शांग-ची
शांग-ची, जो कभी एवेंजर्स का खास सदस्य था, उसे लोग अब बिलकुल भूल चुके हैं।
कॉमिक्स में एवेंजर्स वर्सेस एक्स-मेन के बाद कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन ने कुंग-फू के इस शक्तिशाली मास्टर को अपनी टीम में शामिल किया था।
लड़ाई में भाग लेने के अलावा शांग-ची प्रकृति से अनोखी शक्तियां भी प्राप्त करता है।
अगर आप शांग-ची से परिचित नहीं हैं तो मार्वल की आगामी फिल्म 'शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' में आप उसे देख पाएंगे।