LOADING...
सच्ची घटनाओं पर बनीं ये वेब सीरीज देख दहल जाएगा दिल, मिलेगा मनोरंजन का पूरा डोज
भयानक हत्याओं पर आधारित ये सीरीज देख कांप उठेगी रूह (तस्वीर: एक्स/@XpressCinema)

सच्ची घटनाओं पर बनीं ये वेब सीरीज देख दहल जाएगा दिल, मिलेगा मनोरंजन का पूरा डोज

Apr 06, 2024
06:53 pm

क्या है खबर?

कई लोग क्राइम थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज के बड़े शौकीन होते हैं और कुछ तो ऐसे होते हैं, जो केवल ऐसी ही सीरीज देखते हैं। अगर आप भी इसी फेहरिस्त में शुमार हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, तो क्राइम की अंधेरी दुनिया से आपका सीधा सामना कराएंगी। सच्ची घटनाओं पर आधारित इन सीरीज को देख आपकी रूह कांप उठेगी, साथ ही ये आपको मनोरंजन का भी जबरदस्त डोज देंगी।

#1

'मर्डर इन अ कोर्टरूम'

2004 में एक दरिंदे को कोर्ट में ही पीट-पीटकर मार डाला गया था। ये उसी समुदाय की कहानी है, जिसे आतंकित किया गया। उन्होंने कोर्टरूम में ही बदला लिया। यह सीरीज इलाके की महिलाओं, पुलिस अध‍िकारियों, मीडिया रिपोर्ट और कही-सुनी बातों की पड़ताल करती है। इसमें दिखाया गया कि आख‍िर भीड़-भाड़ वाले कोर्ट रूम के बीच में अक्‍कू यादव की हत्या को अंजाम कैसे दिया गया और इसके पीछे कौन था। आप नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

#2

'इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर'

ये एक सीरियल किलर की कहानी है, जिसने 14 भयानक हत्याओं को अंजाम देकर सभी को चौंकाया। 'इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर' सिर्फ राजा कोलंदर के अपराध की कहानी कहती है। कहानी एक पत्रकार के गुमशुदा होने और फिर उसकी हत्या होने से शुरू होती है। पुलिस जब इसकी छानबीन करती है तो उन्हें एक डायरी मिलती है, जिसमें उस पत्रकार के अलावा 13 लोगों के नाम लिखे होते हैं। ये वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर है।

#3

'ऑटो शंकर'

यह उस इंसान के बारे में है, जो अपने गंदे काम करके ही खुश है और उसे मालूम भी नहीं है कि वो किस दलदल में जी रहा है। ये सीरीज आप ZEE 5 पर देख सकते हैं। इसकी कहानी आतंक से भरी हुई है। ये सीरीज 80 के दशक में मद्रास को आतंकित करने वाले एक गैंगस्टर 'ऑटो शंकर' की वासना, छल, विश्वासघात और बदले की घिनौनी कहानी है। इस सीरीज में कलाकारों का अभिनय भी जबरदस्त है।

#4

'दहाड़'

सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा अभिनीत 'दहाड़' में पुलिस को महिलाओं की हत्याओं की जांच करते दिखाया गया, जिसके पीछे एक सीरियल किलर की घिनौनी मानसिकता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह सीरीज आपके दिमाग के तार हिला देगी। ये कहानी है राजस्थान के छोटे से कस्बे मंडावा की, जहां कई गरीब घर की मासूम लड़कियों को प्यार में बहलाया-फुसलाया गया। उन्हें शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाने के बाद मौत के घाट उतार दिया गया।

जानकारी

'पोशम पा'

'पोशम पा' भारत की 2 महिलाओं की सच्ची कहानी है, जिन्हें फांसी की सजा हुई थी। दोनों महिलाओं पर 13 अपहरण और 9 हत्याओं के मामले दर्ज हैं। महाराष्ट्र को थर्रा देने वाली कातिल बहनों की इस कहानी को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।