जानें, 'बिग बॉस' के घर में हुए अब तक के सबसे भयंकर झगड़े
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में लड़ाई, ड्रामा, अजीब तरीके के टास्क, कैप्टेंसी के लिए कंप्टीशन सबका तड़का देखने को मिलता है। अब तक 'बिग बॉस' के बारह सीज़न प्रसारित हो चुके हैं और 13वां सीज़न प्रसारित होने के लिए तैयार है। हर सीज़न में झगड़े तो कॉमन ही रहे हैं। वहीं, कंटेस्टेंट के बीच कुछ ऐसे भयंकर झगड़े रहे थे जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में थे। तो आइये जानते हैं ऐसे ही पांच भयंकर झगड़ों के बारे में।
कश्मीरा शाह और राखी सावंत
बिग बॉस के पहले ही सीज़न में राखी सावंत और कश्मीरा शाह के बीच हए झगड़े काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। दोनों शो में एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थीं। राखी और कश्मीरा की लड़ाई की वजह से शो की TRP काफी हाई हो गई थी। कश्मीरा, शो में एंट्री के पहले ही सोचकर गईं थीं कि वह घरवालों को राखी के खिलाफ कर देंगी। आखिरकार ऐसा हुआ भी था।
श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा
'बिग बॉस 4' में डॉली बिंद्रा और सीज़न चार की विनर रहीं श्वेता तिवारी के बीच भयानक झगड़ा देखने को मिला था। डॉली अपनी दमदार आवाज के लिए पूरे सीज़न भर सुर्खियों में रहीं थीं। वहीं, श्वेता के साथ एक झगड़े में डॉली ने उनके साथ हाथापाई भी की थी। इससे श्वेता को चोट भी लग गई थी। डॉली का झगड़ा मनोज तिवारी से भी हुआ था। डॉली पर कंटेस्टेंट्स पर अपशब्द इस्तेमाल का आरोप भी लगा था।
अरमान कोहली और सोफिया हयात
बिग बॉस के सीज़न सात में अरमान कोहली अपने गुस्से के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। सीज़न सात में अरमान और सोफिया हयात के बीच हुए झगड़े को सबसे बड़ा झगड़ा माना जाता है। बिग बॉस के घर पर अरमान और सोफिया के बीच हाथापाई हुई थी। सोफिया ने इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। सोफिया ने कहा था कि अरमान ने उन्हें मॉप से जख्मी किया और उसी हालत में छोड़ कर चले गए।
सोनाली राउत और अली कुली मिर्जा
सीज़न आठ में सोनाली राउत और अली कुली मिर्जा के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि सोनाली ने अली को थप्पड़ तक मार दिया था। दरअसल, पुनीत इस्सर से एक बहस के दौरान अली ने सोनाली और उपेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जब सोनाली को यह पता चला तो उन्होंने अली को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि इसके बाद घर से बेदखल करने के बजाय 'बिग बॉस' ने सोनाली को नॉमिनेट किया था।
सुरभि राणा और श्रीसंत
अब बिग बॉस के घर की झगड़ों की बात हो और सुरभि राणा का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है? 'बिग बॉस 12' में कालकोठरी की सजा के दौरान श्रीसंत से भिड़ गईं थीं। सुरभि ने श्रीसंत को प्रवोक करने का हर संभव प्रयास किया था। सुरभि ने श्रीसंत के क्रिकेट करियर और थप्पड़ कांड का भी मजाक उड़ाया था। इसके लिए सुरभि को बाद में सलमान खान ने फटकार लगाई थी।