
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ही नहीं, इन बॉलीवुड सितारों के तलाक भी रहे महंगे
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के सितारों को आपने अक्सर अपनी शादियों पर करोड़ों रुपये बहाते देखा होगा, लेकिन जब इनके रिश्ते टूटते हैं तो उसमें भी बेहिसाब पैसे खर्च होता है।
जी हां, जैसे फिल्मी सितारे अपनी शादी पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं उसी तरह इनके तलाक भी बहुत महंगे होते हैं। बॉलीवुड में एक-दो नहीं बल्कि कई सितारे हैं, जिन्हें तलाक लेना उन्हें बहुत महंगा पड़ा।
चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों के बारे में।
#1 और #2
ऋतिक रोशन-सुजैन खान और करिश्मा कपूर-संजय कपूर
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजैन ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसमें से 380 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए थे।
करिश्मा कपूर ने अपने पति संजय कपूर से शादी के 11 साल बाद तलाक लिया था। करिश्मा और संजय के बीच 14 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट साइन हुआ था, जिसके तहत वह हर महीने करिश्मा को 10 लाख रुपये देते हैं।
#3 और #4
फरहान अख्तर-अधुना भबानी और सैफ अली खान-अमृता सिंह
फरहान अख्तर ने पत्नी अधुना भबानी से शादी के 16 साल बाद राहें जुदा करने का फैसला किया था। अधुना ने मुंबई स्थित 1,000 स्क्वायर फीट में बना बंगला मांगा था। इसके साथ ही फरहान बेटियों के लिए हर महीने मोटी रकम देते हैं।
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक लिया था। सैफ ने अमृता को 5 करोड़ रुपये एलिमनी दी थी। इसके साथ ही वे हर महीने 1 लाख रुपये भी देते हैं।
#5 और #6
अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा और आमिर खान-रीना दत्ता
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा था। दावा किया जाता है कि अरबाज ने मलाइका को तकरीबन 10-15 करोड़ रुपये दिए थे। हालांकि, इनके एलिमनी की रकम का आधिकारिक खुलासा कभी नहीं किया गया।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने यूं तो घर से भागकर रीना दत्ता से शादी की थी, लेकिन इनका रिश्ता टिक नहीं पाया। रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर ने मुआवजे के तौर पर रीना को 50 करोड़ रुपये दिए थे।
#7
संजय दत्त-रिया पिल्लई
बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहे थे। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी ने हमेशा ज्यादा लाइमलाइट बटोरी थी।
संजय ने रिया पिल्लई से दूसरी शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चला।
खबरों की मानें तो एलिमनी के तौर पर संजय ने रिया को तकरीबन 4 करोड़ रुपये दिए थे। इसके साथ ही अभिनेता ने उन्हें महंगी कार भी दी थी।