'लव आज कल 2' के साथ-साथ फरवरी में धमाल मचाने आ रही हैं ये फिल्में
2020 के साथ सभी सितारे बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। जहां एक तरफ जनवरी में 'छपाक', 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर', 'पंगा' और 'स्ट्रीट डांसर 3D' ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, वहीं दूसरी तरफ फरवरी में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानें फरवरी में कौन सी फिल्में मचाने वाली हैं धमाल।
पहले शुक्रवार को रिलीज़ होगी 'मलंग'
फरवरी के पहले शुक्रवार (07 फरवरी) को आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, कुणाल खेमू और अनिल कपूर स्टारर मूवी 'मलंग' रिलीज़ होने वाली है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर 'मलंग' के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें दिखाया गया है कि जब पूरी दुनिया गोवा में क्रिसमस की रात मजे करती है तब वहां लोगों का कत्ल होने लगता है। अब देखना होगा कि आदित्य और दिशा बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाते हैं।
'मलंग' को टक्कर देगी 'शिकारा'
'मलंग' को जबरदस्त टक्कर देने के लिए तैयार विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'शिकारा' भी 07 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है। इसका ट्रेलर भी काफी दमदार लग रहा है। विधु विनोद चोपड़ा काफी लंबे समय के बाद एक निर्देशक के तौर पर किसी फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में दो नए चहरे आदिल खान और सादिया डेब्यू कर रहे हैं।
'लव आज कल 2' का कर रहे हैं लोग बेसब्री से इंतजार
इम्तियाज अली एक बार फिर से मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लव आजकल 2' लेकर दर्शकों के दिल पर राज करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 2009 में आई 'लव आज कल' का सीक्वल है। 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। इसके ट्रेलर और म्यूजिक को काफी पसंद किया जा रहा है। सारा और कार्तिक की केमिस्ट्री को देखने के लिए लोग काफी इंतजार कर रहे हैं।
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' दे रही है फरवरी में दस्तक
अलग किरदारों और अलग फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चलाने वाले आयुष्मान खुराना एक बार फिर एक अलग तरह की फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं। 21 फरवरी को आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रिलीज़ होने वाली है। इसमें वे एक समलैंगिक का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और लोगों में इसकी उत्सुकता भी देखने को मिल रही है।
'थप्पड़' के साथ आ रही हैं तापसी
हाल ही में अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में नज़र आ रही हैं। फिल्म 21 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है। तापसी की सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी उनका अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। इसमें तापसी यह संदेश देती हैं कि कोई एक पति अपनी पत्नी को एक थप्पड़ भी नहीं मार सकता है, ये कोई छोटी बात नहीं होती।