
शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देना प्रशंसकों को पड़ा भारी, चोरी हुए 30 फोन
क्या है खबर?
शाहरुख खान ने कल (2 नवंबर) अपने परिवार, करीबी दोस्तों और प्रशंसकों के साथ अपना 58वां जन्मदिन मनाया।
हर साल की तरह इस साल भी दुनियाभर में मौजूद किंग खान के तमाम प्रशंसक आधी रात 'मन्नत' के बाहर पहुंचे, लेकिन इस बार उन सभी को शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देना भारी पड़ गया।
दरअसल, खबर है कि मन्नत के बाहर प्रशंसकों के 30 मोबाइल फोन चोरी हो गए है।
इस खबर की पुष्टि खुद महाराष्ट्र पुलिस ने की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Maharashtra | More than 30 mobile phones of fans gathered outside 'Mannat' yesterday, stolen. The thieves took advantage of the crowd that had gathered there to catch a glimpse of Shah Rukh Khan on his birthday. Case registered at Bandra Police Station: Mumbai Police
— ANI (@ANI) November 3, 2023
शाहरुख
चोरों ने उठाया भीड़ का फायदा
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि जो प्रशंसक शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए थे, उनमें से 30 लागों के मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं।
भीड़ पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।
ब्रांदा पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है।
बता दें, शाहरुख ने जन्मदिन पर उनकी आगामी फिल्म 'डंकी' का टीजर जारी किया गया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।