-
11 Feb 2019
#MondayMotivation: देखें अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के मोटिवेशनल पोस्ट
-
वीकेंड की मस्ती के बाद सोमवार को वापस रूटीन लाइफ शुरू करने के लिए ज़्यादातर लोगों को मोटीवेशन की ज़रूरत पड़ती है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने आप को हफ्ते के पहले दिन भी तरो-ताज़ा बनाए रखते हैं और दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनकर उभरते हैं।
ऐसे में सोमवार को अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, आदित्य रॉय कपूर और अक्षय कुमार ने अपने फैन्स के लिए मंडे मोटिवेशन पोस्ट शेयर किए।
-
सोशल मीडिया
अर्जुन कपूर ने जिम में कसरत करते हुए की तस्वीर शेयर
-
अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोमवार को अपने फैन्स के लिए जिम में कसरत करते हुए कई फोटो शेयर की।
वहीं आदित्य रॉय कपूर अपने पोस्ट में फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए दिखे जो किसी के लिए भी बॉडी गोल हो सकता है।
रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 'गली बॉय' की फोटो शेयर की।
मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित 'गली बॉय' में रणवीर का किरदार अपने आप में ही प्रेरणा का स्त्रोत है।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
अर्जुन कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
आदित्य रॉय कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
Told you i'l be ready with my bikini body 👙 #mondaymotivation
A post shared by adityaroykapuryaitsme on
-
फिल्म
अक्षय ने 'गुड न्यूज़' के सेट से शेयर की तस्वीर
-
अक्षय कुमार, अपनी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन एनर्जी के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने सोमवार को अपने फैन्स को मोटिवेट करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज़' की को-स्टार करीना कपूर खान के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की।
तस्वीर में हमेशा की तरह अक्षय बेहद हैण्डसम और करीना बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
कैप्शन में अक्षय ने लिखा है कि मेरा #MondayMotivation, अपनी प्यारी ग्लैमरस को-स्टार बेबो के साथ।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
अलग अंदाज में दिख रहीं करीना
-
A post shared by akshaykumar on
-
रिलीज़
अगले महीने रिलीज़ होगी आदित्य रॉय कपूर की 'कलंक
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'सिंबा' के बाद रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है तो वहीं अक्षय की फिल्म 'केसरी' भी अगले महीने रिलीज़ होगी।
इसके अलावा अक्षय, 'गुड न्यूज़' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म सितंबर में रिलीज़ होगी।
अर्जुन कपूर हिस्टोरिकल ड्रामा 'पानीपत' में नज़र आएंगे तो आदित्य रॉय कपूर फिल्म 'कलंक' में नज़र आएंगे। फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होगी।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
-
Uth jaa apni Raakh se, tu Udd jaa ab Talaash mein 🦅#mondaymotivation #gullyboy
A post shared by ranveersingh on