रणवीर-दीपिका वेडिंग एनीवर्सरी: वो बातें जो साबित करती हैं 'दीपवीर' हैं आइडियल कपल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह गुरुवार को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। दीपिका-रणवीर ने पिछले साल 14-15 नवंबर को इटली में शादी की थी। शादी के एक साल बाद भी दोनों के बीच कुछ नहीं बदला है। वहीं, दीपिका एक इंटरव्यू में कह भी चुकी हैं कि रणवीर से शादी का फैसला उनकी जिंंदगी का सबसे अच्छा निर्णय था। दीपिका-रणवीर को स्टार कपल कहा जाता है। तो आइये जानते हैं दीपिका-रणवीर कैसे एक आइडियल कपल हैं।
रणवीर का फैशन सेंस अतरंगी है। दीपिका कह चुकी हैं कि वह रणवीर का फैशन सेंस टॉलरेट करती हैं, अभिनेत्री ने उन्हें बदलने की कोशिश नहीं की। लेकिन जब दीपिका की फैमिली से मिलने की बात आती है तो रणवीर के लिए दीपिका ने एक ड्रेस कोड तैयार किया हुआ है। वहीं, दीपिका-रणवीर पहली एनीवर्सरी पर तिरुपति दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान जो साड़ी दीपिका पहने दिखीं थीं वह उन्हें शादी में रणवीर के परिवार ने गिफ्ट की थी।
जैसे सबका एक अतीत होता है वैसे दीपिका-रणवीर का भी है। असल मायने में प्यार भी वही है जिसे आपकी पहले की चीज़ों से फर्क ना पड़ता हो। दीपिका और रणवीर ने भी एक-दूसरे के अतीत को सहज रूप से स्वीकार किया है। यहां तक की दोनों की आज भी अपने एक्स पार्टनर्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। मालूम हो कि दीपिका ने रणबीर कपूर को डेट किया था और आज के समय में रणबीर-रणवीर की अच्छी दोस्ती है।
चाहे वैकेशन में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना हो, फन डेट्स में साथ जाना हो या किसी पार्टी में भाग लेना हो इस कपल को पता है कि कैसे अपने रिश्ते की चमक को हमेशा बरकरार रखना हो। यहां तक की एक अवॉर्ड शो में रणवीर, दीपिका से अवॉर्ड लेने के दौरान नी डाउन (घुटेने पर बैठना) हो गए थे। दीपिका और रणवीर का एक-दूसरे के लिए इस तरह की चीजें उनके रिश्ते को और मज़बूत बनाती हैं।
दीपिका और रणवीर का प्यार एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पोस्ट्स पर भी दिखता है। दोनों एक दूसरे के पोस्ट्स पर कमेंट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। फैन्स को रणवीर-दीपिका के कमेंट काफी पसंद आते हैं।
दीपिका ने बताया था कि जब वह और रणवीर एक साथ काम कर रहे होते हैं तो दोनों सेट पर अलग-अलग जाते हैं। दीपिका के मुताबिक, दोनों का एक अलग हेडस्पेस होता है ऐसे में उनका पर्सनल रिश्ते का असर सेट और स्क्रीन दोनों पर नहीं पड़ता। मालूम हो कि शादी के बाद दीपिका और रणवीर की साथ में पहली फिल्म '83' होगी। इसके पहले दोनों 'बाजीराव मस्तानी', 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' और 'पद्मावत' में साथ काम कर चुके हैं।