
'देवों के देव महादेव' अभिनेता मोहित रैना बने पिता, पत्नी अदिति ने दिया बेटी को जन्म
क्या है खबर?
टीवी धारावाहिक 'देवों के देव महादेव' अभिनेता मोहित रैना ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों के साथ एक खुशखबरी साझा की है।
दरअसल, मोहित और उनकी पत्नी अदिति शर्मा ने अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है। यह जोड़ी एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं।
इस खबर की पुष्टि मोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर दी।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'और फिर ऐसे ही हम 3 हो गए। दुनिया में आपका स्वागत है बच्ची।'
पोस्ट
प्रशंसकों ने मोहित को दीं शुभकामनाएं
जैसे ही मोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की, उनके पोस्ट पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई।
गौरतलब है कि मोहित बीते साल अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में थे।
खबरें थी कि अभिनेता के विवाहित जीवन में परेशानी आ गई हैं। हालांकि, मोहित ने बाद में बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अफवाहों को खारिज कर दिया।
मोहित विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में भी नजर आ चुके हैं।