गायक मोहम्मद रफी की बायोपिक का ऐलान, 'ओह माय गॉड' के निर्देशक उमेश शुक्ला करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के दिवंगत गायक मोहम्मद रफी भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन वह अपने गीतों के जरिए आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
अब गायक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने अपने पिता पर बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा की है।
शाहिद ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बताया कि वह अपने पिता मोहम्मद रफी की जिंदगी पर एक फिल्म बना रहे हैं।
बायोपिक
उमेश शुक्ला करेंगे निर्देशन
शाहिद ने कहा, "दिसंबर में इसकी घोषणा की जाएगी। मैं पापा पर बायोपिक बना रहा हूं। हम योजना बना रहे हैं। यह पापा की जीवन कहानी होगी। गाने भी बायोपिक में शामिल होंगे।"
मोहम्मद रफी की जिंदगी पर बन रही बायोपिक का निर्देशन उमेश शुक्ला करने वाले हैं, जिन्हें 'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इस बायोपिक की आधिकारिक घोषणा 24 दिसंबर को की जाएगी। इस दिन रफी की जन्म शताब्दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
CELEBRATING LEGENDARY OF MOHD RAFI AT IFFI GOA WAS GREAT FUN YESTERDAY 🤗
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) November 27, 2024
With # SONU NIGAM # SHAHID MOHD RAFI # ANURADHA PODWAL# YATINDER MISHRA # SHARMILA TAGORE
N everyone stories behind Rafi saheb 🙏🏽 pic.twitter.com/LDdOoB6SNj