
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल अस्पताल में भर्ती, तेज बुखार और सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस खबर को सुनने के बाद उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
परामर्श
डॉक्टर ने अभिनेता को दी ये सलाह
डॉक्टर गिरीश कुमार की आधिकारिक सूचना के अनुसार अभिनेता को वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हुआ है। उन्हें डॉक्टर ने दवा के साथ-साथ 5 दिन अभिनेता को घर पर आराम करने की सलाह दी है और साथ ही उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने मोहनलाल के स्वास्थ्य पर आधिकारिक बयान जारी किया। जिसमें लिखा है कि अभिनेता डॉक्टरों की निगरानी पर हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
मोहनलाल की तबीयत खराब
Get well soon Lalettaa ❤️🫂#Mohanlal pic.twitter.com/quKjPxLzTR
— AB George (@AbGeorge_) August 18, 2024
सम्मान
कई बड़े सम्मान पा चुके हैं मोहनलाल
मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 2001 में पद्मश्री, और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
बता दें कि अभिनेता एक सैन्य जवान भी हैं और 2009 में वे प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित होने वाले भारत के पहले अभिनेता बने थे। मोहनलाल को भारतीय सिनेमा का चेहरा बदलने वाले पुरुषों में से एक के रूप में नामित किया गया था।
आगामी फिल्में
मोहनलाल की फिल्म 'बैरोज' की राह देख रहे दर्शक
मोहनलाल की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह फिल्म 'बैरोज' को लेकर चर्चा में हैं।
100 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। गुरु सोमसुंदरम और कोमल शर्मा भी इसका हिस्सा हैं। फिलहाल इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए मोहनलाल निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है।
फिल्म का सीक्वल
'लूसिफर' का सीक्वल भी लेकर आ रहे मोहनलाल
मोहनलाल 2019 में आई फिल्म 'लूसिफर' के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं। ये फिल्म मार्च 2025 में रिलीज होगी।
टोविनो थॉमस और शक्ति कपूर जैसे सितारे भी इसका हिस्सा हैं। पृथ्वीराज भी फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे। इसके अलावा अभिनेत्री मंजू वॉरियर भी फिल्म में नजर आने वाली हैं।
'लूसिफर' पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 175 करोड़ रुपये कमाए थे।