
मौला जट्ट: फवाद खान की फिल्म की भारत में रिलीज के खिलाफ MNS की धमकी
क्या है खबर?
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भारत में विवादित रहे हैं। अब उनकी नई फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
फवाद की फिल्म 'द लेजेंड्स ऑफ मौला जट्ट' की भारत में रिलीज की तैयारी है।
इसके पहले ही राज ठाकरे की पार्टी ने फिल्म को रिलीज न होने देने की धमकी दी है।
फिल्म की दुनियाभर में चर्चा होने से भारतीय फैन्स इसकी रिलीज को लेकर उत्सुक हैं, वहीं पार्टी ने फवाद के प्रशंसकों को देशद्रोही बताया है।
धमकी
MNS के नेता ने दी रिलीज न होने देने की धमकी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अमेय खोपकर ने ट्वीट करके फिल्म को रिलीज न होने देने की धमकी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट को भारत में रिलीज करने की योजना है। यह आपत्तिजनक है कि एक भारतीय कंपनी इस योजना का नेतृत्व कर रही है। हम राज साहब के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को भारत में कहीं रिलीज नहीं होने देंगे।'
ट्विटर पोस्ट
अमेय का ट्वीट
There are plans to release Pakistani actor Fawad Khan’s Pakistani film ‘ The Legend of Maula Jatt’ in India. It is most infuriating that an Indian company is leading this plan. Following Raj Saheb’s orders we will not let this film release anywhere in India.
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) December 9, 2022
रिलीज
फवाद के प्रशंसकों को बताया देशद्रोही
अमेय ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि फवाद के प्रशंसक, देशद्रोही, पाकिस्तान जाकर यह फिल्म देख सकते हैं।
बीते दिनों खबर आई थी कि भारत में यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। ऐसे में यह रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' के साथ टकराएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी स्टूडियोज भारत में फिल्म की रिलीज सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।
पाकिस्तान में यह फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
कमाई
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा कीर्तिमान
'द लेजेंड्स ऑफ मौला जट्ट' दुनियाभर के दर्शकों के बीच पसंद की गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान रचे हैं।
फिल्म 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपये कमाने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म बनने के साथ ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी छू चुकी है।
दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म 'जवानी फिर नहीं आनी 2' है। इसने करीब 73 करोड़ रुपये बटोरे थे यानी कि फवाद की फिल्म ने इससे दोगुने से भी ज्यादा कमाई की है।
फिल्म
पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म है 'मौला जट्ट'
यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म होने के साथ ही सबसे महंगी पाकिस्तानी फिल्म भी है। इसे करीब 100 करोड़ रुपये में बनाया गया है।
यह 1979 की फिल्म 'मौला जट्ट' की रीमेक है। फिल्म में नूरी नट और मौला जट्ट की दुश्मनी की कहानी है।
नूरी का किरदार हमजा अब्बासी और मौला का किरदार फवाद ने निभाया है।
अब देखने वाली बात है कि भारतीय दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मिलती है या नहीं।
फवाद खान
पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के बाद लौट गए थे फवाद
फवाद की भारत में काफी लोकप्रियता रही है। हालांकि, भारतीय दर्शकों के बीच पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति नाराजगी और पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के बाद वह अपने देश लौट गए थे।
उन्होंने 'खूबसूरत', 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम किया है।
उन्हें सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' से बड़ी ख्याति मिली थी। इस सीरियल को भारत में भी काफी पसंद किया गया था। इसका प्रसारण 2014 में जिंदगी टीवी पर किया गया था।