Page Loader
मिथुन चक्रवर्ती के पिता का मुंबई में निधन, लॉकडाउन की कारण बेंगलुरु में फंसे अभिनेता

मिथुन चक्रवर्ती के पिता का मुंबई में निधन, लॉकडाउन की कारण बेंगलुरु में फंसे अभिनेता

Apr 23, 2020
11:40 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का बीते मंगलवार को निधन हो गया। वह 95 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ। उनके निधन की जानकारी अभिनेत्री रिपुर्णा सेनगुप्ता ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, 'आपके पिता के अचानक निधन पर मेरी श्रद्धांजलि, मिथुन दा। हिम्मत रखिए और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

ट्विटर पोस्ट

रिपुर्णा सेनगुप्ता ने दी जानकारी

रिपोर्ट्स

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे मिथुन

खबरों के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती इस समय लॉकडाउन के कारण बेंगलुरु में फंसे हुए हैं और अपने पिता के अंतिम दिनों में वह उनके पास नहीं थे। मिथुन अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भी मुंबई नहीं पहुंच सकते हैं। हालांकि, उनके बेटा महाक्षय चक्रवर्ती मुंबई में ही मौजूद हैं, जो जल्द से जल्द मिथुन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मिथुन शूटिंग के लिए बेंगलुरु गए थे।

परिवार

बंगाल का रहने वाला था मिथुन का परिवार

गौरतलब है कि मिथुन का परिवार बंगाल का रहने वाला था। उनके पिता बसंत कुमार कलकत्ता टेलीफोन्स में काम करते थे। उनके एक बेटा और तीन बेटियां हैं। मिथुन के पिता ने उन्हें मुंबई भेज दिया था इसके बाद उन्होंने मुंबई आकर बॉलीवुड में हाथ आजमाने का फैसला किया। इसी के चलते उन्होंने FTII में भी दाखिला लिया और 1976 में फिल्म 'मृगया' से अपने करियर की शुरुआत की।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मिथुन के पिता की तस्वीर

अन्य सितारे

ये सितारे भी परिवार में निधन की खबर मिलने पर नहीं पहुंच पाए

लॉकडाउन की वजह से कई आम लोग और फिल्मी हस्तियां इस मुश्किल वक्त में अपनों के पास नहीं पहुंच पा रही हैं। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के भतीजे अब्दुलाह का भी निधन हो गया था, लेकिन अभिनेता इस समय पनवेल में अपने फार्म हाउस में हैं और उन्हें अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच पाए। जबकि अभिनेत्री सना सईद इन दिनों लॉकडाउन के कारण अमेरिका में फंसी हुई हैं। इसी बीच उनके पिता का भी निधन हो गया।