'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' मिलने पर मिथुन चक्रवर्ती ने दी प्रतिक्रिया, कहा- विश्वास नहीं हो रहा
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। मिथुन को यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस खबर का ऐलान किया है। अब मिथुन ने 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' से सम्मानित होने की घोषणा होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI के साथ इस बारे में खुलकर बात की है।
मेरे पास शब्द नहीं है- मिथुन
मिथुन ने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं तो न हंस सकता हूं और न ही रो सकता हूं। मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है... मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा। मैं बेहद खुश हूं। मैं इसे अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं।" 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' का आयोजन 8 अक्टूबर, 2024 को होने वाला है, जहां मिथुन को यह यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।