बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का संघर्ष जारी, अब इन फिल्मों से होगा सामना
पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित फिल्म 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। उनकी यह फिल्म बेशक बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं अक्षय की अदाकारी को भी काफी सराहा जा रहा है। अब 'मिशन रानीगंज' की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
इन फिल्मों से हो रहा 'मिशन रानीगंज' का मुकाबला
सैकनिल्क के अनुसार, 'मिशन रानीगंज' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन (गुरुवार) 55 लाख रुपये का कारोबार किया और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.30 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर 'मिशन रानीगंज' का मुकाबला 'फुकरे 3', 'जवान', 'द वैक्सीन वॉर' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' से हो रहा है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की 'गणपत' और दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' भी आज (20 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
अक्षय की ये फिल्में भी हैं कतार में
'मिशन रानीगंज' के बाद अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। उनकी 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' ,'हाउसफुल 5' और 'जॉली एलएलबी 3' भी कतार में हैं। वह साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा फिल्म 'स्काई फोर्स' भी अक्षय के खाते से जुड़ी है, जो अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'सिंघम अगेन' भी अक्षय के पास है।