Page Loader
डिप्रेशन से जूझ रही थीं मिस USA चेसली किस्ट, संस्मरण में हुआ खुलासा
डिप्रेशन से जूझ रही थीं चेसली किस्ट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@chesliekryst)

डिप्रेशन से जूझ रही थीं मिस USA चेसली किस्ट, संस्मरण में हुआ खुलासा

Apr 23, 2024
01:12 pm

क्या है खबर?

मिस USA 2019 चेसली क्रिस्ट ने 30 जनवरी, 2022 को आत्महत्या कर ली थी। उनकी न्यूयॉर्क की 60 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर मौत हुई थी। अब उनकी आत्महत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चेसली की मां अप्रैल सिम्प्किंस द्वारा सह-लिखित उनके नए संस्मरण के मुताबिक, वह इंपोस्टर सिंड्रोम और हाई-फंक्शनिंग डिप्रेशन से पीड़ित थीं। चेसली ने लॉ और MBA की डिग्री हासिल की थी। उनका सफल करियर था, लेकिन उन्हें लगता था कि वह अच्छी नहीं हैं।

रिपोर्ट

ऑनलाइन मिलने वाले नफरती संदेशों से परेशान थीं चेसली 

चेसली ने अपने संस्मरण में खुलासा किया कि ऑनलाइन मिलने वाले नफरती संदेशों ने उनकी असुरक्षा को बढ़ा दिया था। इससे उन्हें इंपोस्टर सिंड्रोम हो गया। दरअसल, इंपोस्टर सिंड्रोम में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों के बीच अपनी बुद्धि, कौशल को लेकर आत्म संदेह होता है। संस्मरण में चेसली द्वारा मां को भेजे गए संदेश का भी जिक्र है। इसमें उन्होंने लिखा था, 'मुझे खेद है कि जब तक आपको संदेश मिलेगा, मैं जिंदा नहीं रहूंगी।'

चेसली

मैं इस उपलब्धि के लायक नहीं हूं- चेसली 

संस्मरण में चेसली लिखती हैं, 'मैं इस उपलब्धि के लायक नहीं हूं। लोगों को जल्द ही पता चल जाएगा कि मैं एक धोखेबाज थी। मिस USA जीतने से मेरा इंपोस्टर सिंड्रोम दूर नहीं हुआ। इसके बजाय मैं लोगों को यह एहसास होने का इंतजार कर रहा थी कि मैं जो कर रही थी उसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं था।' चेसली की मां ने बताया कि वह आखिर तक डिप्रेशन से लड़ती रही और वह एक फाइटर थीं।