LOADING...
'मिस टीन USA 2023' की विजेता के बाद रनर अप स्टेफनी स्किनर ने भी छोड़ा ताज 
स्टेफनी स्किनर ने छोड़ा मिस टीन USA 2023 का ताज

'मिस टीन USA 2023' की विजेता के बाद रनर अप स्टेफनी स्किनर ने भी छोड़ा ताज 

May 14, 2024
02:04 pm

क्या है खबर?

सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन USA 2023 की विजेता उमासोफिया श्रीवास्तव के खिताब लौटाने के कुछ ही दिन बाद ही मिस टीन USA 2023 की रनर अप रहीं स्टेफनी स्किनर ने खुलासा किया है कि उन्हें मिस टीन USA 2023 का ताज पहनने का अवसर मिला था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है। स्टेफनी के मुतबिक, उनके लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने एकदम सही फैसला लिया है। आइए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा।

बयान

स्टेफनी ने बताया इसे बेहद कठिन फैसला

19 साल की स्टेफनी ने कहा, "यह खिताब स्वीकार न करना मेरे लिए एक बेहद कठिन निर्णय था। मैंने मिस टीन USA बनने के लक्ष्य के लिए बहुत मेहनत की और बहुत त्याग किया। यह खिताब मेरा सपना था। हालांकि, मुझे एक बात पर विश्वास है कि मैं कभी हार नहीं मानने वाली।" उन्होंने कहा, "हालिया मामलों के मद्देनजर इस ताज को ठुकराने का मेरा फैसला बिल्कुल सही है। मैं ईमानदारी का साथ देना चाहती हूं।"

कदम

अपने व्यक्तिगत मूल्यों से बढ़कर कुछ नहीं- स्टेफनी

स्टेफनी कहती हैं, "हम इस तरह के लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा देते हैं। इस खिताब तक पहुंचना बहुत मुश्किल है, लेकिन हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह ध्यान में रखना भी जरूरी है कि ईमानदारी, किरदार और अपने व्यक्तिगत मूल्यों से बढ़कर कुछ नहीं है।" स्टेफनी बोलीं, "मैं नहीं जानती कि उमासोफिया और नोएलिया ने खिताब से इस्तीफा क्यों दिया। मैं दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"

फैसला

उमासोफिया ने इसलिए लौटाया था खिताब

मिस टीन USA 2023 की भारतीय मूल की विजेता उमासोफिया ने पिछले दिनों अपना खिताब लौटाने की घोषणा की थी और उनका यह फैसला मिस USA 2023 की विजेता नोएलिया वोइगट के इस्तीफे की घोषणा के 2 दिन बाद आया था। सितंबर, 2023 के अंत में 16 साल की उमासोफिया को मिस टीन USA 2023 का ताज पहनाया गया था। उन्होंने कहा था कि उनके विचार मिस USA संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह से मेल नहीं खाते हैं।

विवाद

क्लॉडिया मिशेल ने संगठन पर लगाए थे आरोप

कुछ ही दिन के अंतराल में 3 हसीनाओं के खिताब छोड़ देने से मिस USA संगठन पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले 4 मई को संगठन की एक कर्मचारी क्लॉडिया मिशेल ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें 2 महीने से वेतन नहीं दिया गया था। क्लॉडिया ने अपने नोट में संगठन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने विजेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने संगठन के रवैये को गैर पेशेवर और अपमानजनक बताया था।