'मिर्जापुर' के राइटर पुनीत कृष्णा अब नेटफ्लिक्स के लिए लिखेंगे स्क्रिप्ट
OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम के लिए 'मिर्जापुर' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज की कहानी लिख चुके पुनीत कृष्णा ने अब नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है। वह उसके साथ एक नहीं बल्कि दो वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। एक सीरीज डार्क कॉमेडी जॉनर की होगी, वहीं दूसरी का जॉनर ड्रामा होगा। दोनों वेब सीरीज की शूटिंग इस साल के अंत तक या अगले साल शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं इसे लेकर पुनीत और नेटफ्लिक्स ने क्या कहा।
नेटफ्लिक्स से जुड़कर क्या बोले पुनीत कृष्णा?
मामले पर बात करते हुए पुनीत ने कहा, "नेटफ्लिक्स के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूं। यह देशभर के रचनाकारों को प्रोत्साहित कर रहा है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रहा है। मैं दर्शकों का आभारी हूं जिन्हें मेरा काम पसंद आया।" उन्होंने कहा, "मैं नेटफ्लिक्स के साथ अपने इस नए सफर की शुरुआत करने को लेकर उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं आगे भी इसी तरह से दर्शकों को मनोरंजन करता रहूंगा।"
क्या बोलीं नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल?
नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने मामले पर कहा, "हम हमेशा से ही पुनीत कृष्णा के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित और रोमांचित थे। कोई शक नहीं कि वह देश के बेहतरीन कहानीकारों में से एक हैं।" शेरगिल ने कहा, "हम पुनीत के अद्भुत लेखन के प्रशंसक हैं। हम उनका अपने इस प्लेटफॉर्म पर बहुत-बहुत स्वागत करते हैं और अब जल्द से जल्द नेटफ्लिक्स पर उनका शानदार लेखन अपने दर्शकों के लिए परोसने के लिए तैयार हैं।"
अब तक ये वेब सीरीज लिख चुके हैं पुनीत
अगर आपने 'मिर्जापुर' देखी होगी तो आप बेशक पुनीत कृष्णा से वाकिफ होंगे। उन्होंने ना सिर्फ 'मिर्जापुर' बल्कि अमेजन प्राइम के लिए 'इनसाइड एज' की कहानी भी लिखी थी और इसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। पुनीत के काम से अमेजन प्राइम को बड़ा फायदा मिला है। जहां 'मिर्जापुर' ने पूरे देश में अपनी फैन फॉलोइंग बनाई, वहीं क्रिकेट और फिक्सिंग पर आधारित ड्रामा सीरीज 'इनसाइड एज' को भी समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
पुनीत ने 'बंगिस्तान' से लेखन की दुनिया में किया था आगाज
पुनीत एक जाने-माने स्क्रीन राइटर हैं। उन्होंने फिल्म 'बंगिस्तान' से को-राइटर के रूप में लेखन की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट ने अहम भूमिका निभाई थी। करण अंशुमन इस फिल्म के निर्देशक थे।
इस साल नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं ये वेब सीरीज
रिची मेहता की थ्रिलर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। जल्द ही इसका नया सीजन दर्शकों के बीच होगा। रवीना टंडन की वेब सीरीज 'अरनयक' भी इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इससे रवीना डिजिटल जगत में कदम रख रही हैं। वेब सीरीज 'शी' का दूसरा सीजन भी जल्द ही आएगा। सूची में 'जमतारा 2', 'बुलबुल तरंग', 'ये काली काली आंखें', 'मिसमैच्ड सीजन 2', 'माइलस्टोन' और 'पेंटहाउस' भी शुमार हैं।