अली फजल और सोनाली बेंद्रे पहली बार आए साथ, 'पाताल लोक' के निर्देशक से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
अभिनेता अली फजल पिछली बार सलमान खान की 'किसी की भाई किसी की जान' में नजर आए थे।
आने वाले दिनों में वह कई फिल्मों और सीरीज से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। अब उनके खाते से एक वेब सीरीज जुड़ गई है और खास बात यह है कि इसमें उनके साथ अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे नजर आएंगी।
इसका निर्देशन पाताल लोक के निर्देशक करने वाले हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
सामने आएगा अली का अनदेखा अवतार
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो एक नई सीरीज लेकर आ रहा है। यह एक ओरिजनल एक्शन थ्रिलर शो होने वाला है, जिसके लिए 'मिर्जापुर' स्टार अली से संपर्क किया गया है।
इसमें अली का एक अलग ही अवतार दर्शकों के बीच आएगा। उनका किरदार उनकी पिछली भूमिकाओं से बिल्कुल अलग होने वाला है।
इस सीरीज का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इसमें खूब एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।
कास्टिंग
सोनाली होंगी सीरीज में अली के साथ
पिछली बार वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' में नजर आईं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी इस सीरीज का हिस्सा होंगी। वह इसमें एक अहम भूमिका निभाने वाली हैं। यह पहला मौका होगा, जब अली और सोनाली पर्दे पर साथ दिखेंगे। चर्चा है कि सोनाली के साथ काम करने के लिए अली बेहद उत्साहित हैं।
इन दोनों कलाकारों के अलावा OTT जगत के कई चर्चित सितारे इस सीरीज में अभिनय करते दिखेंगे। दूसरे कलाकारों के नाम पर अभी मोहर नहीं लगी है।
निर्देशन
'पाताल लोक' के निर्देशक संभालेंगे निर्देशन की कमान
सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है। प्रोसित रॉय ने इसके निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है, जिन्होंने 'पाताल लोक' का निर्देशन किया था और जिन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' का निर्देशन किया है। हालांकि, लंबे समय से उनकी इस फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
'ट्रायल बाय फायर', 'बॉम्बे बेगम्स' और 'आर्या' जैसी वेब सीरीज बना चुका एंडेमोल शाइन इंडिया अली और सोनाली अभिनीत इस सीरीज का निर्माण कर रहा है।
आगामी प्रोजेक्ट
अली की आने वाली सीरीज और फिल्में
अली इन दिनों राज और डीके की नेटफ्लिक्स सीरीज 'रक्त ब्रम्हांड' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रुथ प्रभु और वामिका गब्बी भी हैं। इसका शूट खत्म करने के बाद वह अपने इस नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे,
इस साल अली की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अनुराग बसु की 'मेट्रो...इन दिनो', सनी देओल अभिनीत 'लाहौर 1947', कमल हासन की 'ठग लाइफ' और हॉलीवुड फिल्म 'रूल ब्रेकर्स' इस फेहरिस्त में शामिल है।