
'मिर्जापुर 2' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियोड की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों के सामने पेश होने के लिए तैयार है। इसे 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाने वाला है, लेकिन फैंस के लिए इंतजार करना और मुश्किल हो गया है।
दरअसल, इसका कारण है कि 'मिर्जापुर 2' का जबरदस्त ट्रेलर, जिसे आज रिलीज कर दिया गया है। जिसमें बदला, षडयंत्र, रोमांस की दुनिया को और गहराई से दिखाया गया है।
ट्रेलर
जानिए क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर में गुड्डू पंडित बदले की भावना में लोगों को मारते दिख रहे हैं, वहीं इसमें कुछ ऐसे नए किरदारों की भी एंट्री हो गई है जो कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं।
इसके अलावा इस बार राजनीति के दांव-पेंच भी 'मिर्जापुर 2' में नजर आने वाले हैं। जबकि मुन्ना भाईया भी इस बार अपने नए नियमों के साथ 'मिर्जापुर' में कोहराम मचाएंगे।
दूसरी ओर गोलू (श्वेता त्रिपाठी) ने भी मिर्जापुर में राज करने की तैयारी कर ली है।
रिश्ते
रिश्तों में आएंगे दिलचस्प मोड़
गौरतलब है कि 'मिर्जापुर 2' की कहानी में रिश्तों में भी कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। जो दर्शकों को हैरान करने के लिए काफी है।
इसके अलावा एक्शन सीन्स को भी इतने जबरदस्त तरीके से पेश किया है कि दर्शकों के लिए यह एक शानदार अनुभव साबित होने वाला है।
बता दें कि हाल ही में अमेजन प्राइम ने एक टीजर पोस्टर जारी करते हुए ट्रेलर की रिलीज के बारे में जानकारी दी थी।
ट्विटर पोस्ट
देखिए मिर्जापुर 2 का ट्रेलर
Today is 6/10 but we're going to make sure your October is 10/10! #Mirzapur2 @YehHaiMirzapur @excelmovies @TripathiiPankaj @alifazal9 @divyenndu @battatawada @RasikaDugal @HarshitaGaur12 @mrvijayvarma @FarOutAkhtar @ritesh_sid pic.twitter.com/ziaS8fiTYT
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 6, 2020
जानकारी
2018 में आया था पहला सीजन
गौरतलब है कि करण अंशुमान और गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी 'मिर्जापुर' का पहला सीजन 16 नवंबर, 2018 को रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों के बीच अपार सफलता हासिल हुई। इसी को देखते हुए दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया गया।
स्टार कास्ट
कई नए कलाकारों की हुई एंट्री
बता दें कि पिछले सीजन में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेसी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे अहम किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे।
जबकि अब दूसरे सीजन में कई नए कलाकरों की भी एंट्री हो गई है। इस बार 'मिर्जापुर 2' में विजय वर्मा, प्रियांशु पेनयुली और ईशा तलवार जैसे सितारों को भी मुख्य भूमिकाएं अदा करते हुए देखा जा रहा है।