'गुड्डू पंडित' ने बताया कब रिलीज़ होगा 'मिर्जापुर' का अगला सीजन
क्या है खबर?
पिछले साल नवंबर में आई जबरदस्त एक्शन वाली वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
इसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पहले सीज़न के सफल होने के बाद अब 'मिर्जापुर' के दूसरे सीज़न की भी शूटिंग लगभग पूरी कर ली गई है।
वहीं, 'मिर्जापुर' में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल ने खुलासा किया है कि इसका दूसरा सीज़न कब आएगा।
जानकारी
अगले साल अप्रैल में आएगा 'मिर्जापुर 2'
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में अली ने बताया कि उन्होंने 'मिर्जापुर 2' की शूटिंग पूरी कर ली है। अली ने कहा कि उनके हिसाब से दूसरा सीज़न अगले साल की शुरुआत यानी कि अप्रैल में आएगा।
खुलासा
'मिर्जापुर 2' की शूटिंग खत्म
अली ने इस बातचीत में बताया कि 'मिर्जापुर 2' की शूटिंग पूरी कर ली गई है और इस समय सीरीज़ का पोस्ट प्रोड्क्शन चल रहा है।
अली ने बताया, "नए सीज़न में बहुत कुछ होने वाला है। इस बार बहुत ज्यादा दांव देखने को मिलेंगे। मेरा कैरेक्टर इस बार अलग होगा। इसे निभाना थोड़ा निराशाजनक भी था। सिर्फ चार या पांच बार आपको मेरे पहले सीज़न वाले कैरेक्टर की झलक देखने को मिलेगी।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
'मिर्जापुर' के एक सीन में अली फजल
जानकारी
फरवरी में रिलीज़ किया गया था 'मिर्जापुर 2' का टीज़र
बता दें कि इसी साल फरवरी में 'मिर्जापुर 2' का टीज़र रिलीज़ किया गया था। इसके टीज़र को पोस्ट करते हुए लिखा गया था 'मिर्जापुर सीज़न 2 जल्द आ रहा है... बजेगा पूरा बैंड'। टीज़र में पिछले सीज़न के कई सीन-डायलॉग सुनाई दिए थे।
कयास
दूसरे सीज़न में देखने को मिलेंगे कई ट्विस्ट
बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित 'मिर्जापुर' नौ एपिसोड की एक श्रृंखला थी।
सीरीज़ में अली के अलावा पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेसी, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्रिया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में दिखे थे।
पहले भाग को देखने के बाद ये तो तय है कि 'मिर्जापुर' के दूसरे भाग में कई ट्विस्ट और टर्न दिखने को मिलने वाले हैं।
पहले सीज़न के बाद से कालीन भैया का किरदार काफी फेमस हो गया है।
किरदार
रति शुक्ला की हत्या का बदला लेगा शरद
पहले सीज़न के आखिरी एपिसोड में रति शुक्ला का बेटा शरद दिखता है। ऐसे में इस बात का भी अनुमान है कि रति का बेटा नए सीज़न में अपने पिता की हत्या का बदला ले।
ये भी संभव है कि कालीन से बदला लेने के लिए गुड्डू पंडित शरद के साथ मिलकर मिर्जापुर को पाने की लड़ाई लड़ें।
SP मौर्य का किरदार एक बार फिर इस सीरीज मे देखने को मिल सकता है। दूसरा सीज़न बेहद दिलचस्प होने वाला है।