अगस्त में रिलीज हो सकती हैं 'मिर्जापुर 2', सैफ की 'दिल्ली' पर भी आई बड़ी अपडेट
क्या है खबर?
अमेजॉन प्राइम वीडियोज ने इस साल की शुरुआत में ही यह घोषणा कर दी थी कि वह 14 नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं।
अमेजॉन के पास दो बड़ी वेब सीरीज हैं 'मिर्जापुर 2' और 'दिल्ली'।
खासतौर पर 'मिर्जापुर 2' की बात करें तो फैंस सोशल मीडिया पर काफी समय से इसकी रिलीज डेट को लेकर सवाल कर रहे हैं।
अब इन शोज को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे।
रिलीज
अगस्त में रिलीज हो सकती हैं 'मिर्जापुर 2'
दरअसल, 'मिर्जापुर' डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक ऐसा शो साबित हुआ है जिसने देशभर में तुफान मचा दिया है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी का केवल एक ही सवाल है, "मिर्जापुर 2 कब आ रहा है?"
अब रिपोर्ट्स आई हैं कि इसके मेकर्स यह मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज इसी साल अगस्त में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसे लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।
पोस्ट प्रोडक्शन
शानदार चल रहा है पोस्ट प्रोडक्शन का काम
कुछ समय पहले इस वेब सीरीज में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने कोईमोई से बातचीत में कहा था, "इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम अच्छा और वक्त पर चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह रुक गया।"
उन्होंने कहा था, "मैं उम्मीद करती हूं सबकुछ जल्द ही फिर से ठीक हो जाएगा। इसलिए तब तक रिलीज को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन मैं वादा करती हूं यह जब आएगा तब भौकाल जरूर होगा।"
पहला भाग
मिर्जापुर में नजर आ चुके हैं ये सितारे
'मिर्जापुर' में श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेसी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्रिया पिलगांवकर और जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में दिखे थे।
पहले भाग को देखने के बाद ये तो तय है कि 'मिर्जापुर' के दूसरे भाग में कई ट्विस्ट और टर्न दिखने को मिलने वाले हैं।
इसे 16 नवंबर, 2018 को रिलीज किया गया था। इसके एक साल पूरे होने पर 'मिर्जापुर 2' का टीजर भी रिलीज कर दिया था।
फैसला
सैफ अली खान की 'दिल्ली' की रिलीज से पहले ही अमेजॉन ने लिया ऐसा फैसला
दूसरी ओर हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजॉन अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'दिल्ली' से काफी प्रभावित है।
इसलिए अब खबर है कि इसका पहला सीजन रिलीज होने से पहले ही अमेजॉन ने इसके दूसरे सीजन को भी हर झंडी दिखा दी है।
बता दें कि इस वेब सीरीज में सैफ अली खान को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
कहा जा रहा है कि यह इसी साल अक्टूबर तक रिलीज हो सकती है।
कहानी
ऐसी होगी 'दिल्ली' की कहानी
इस शो को पहले 'तांडव' नाम दिया गया था, लेकिन बाद में बदलकर 'दिल्ली' रखा गया।
अपने इस वेब सीरीज को लेकर सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें यह टाइटल बिल्कुल पसंद नहीं है।
सैफ चाहते थे कि इस वेब सीरीज का नाम और ज्यादा दिलचस्प होना चाहिए था।
इसमें सैफ को एक राजनेता का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
इस वेब सीरीज की कहानी गंदी राजनीति, छात्रों की राजनीति, हत्या और स्कैंडल्स इर्द-गिर्द घूमती है।
भाषाएं
नौ भाषाओं में रिलीज होगी सैफ की 'दिल्ली'
सैफ की वेब सीरीज 'दिल्ली' को लेकर भी दर्शकों में कम उत्सुकता नहीं है।
अली अब्बास जफर का कहना है कि फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनसे इसकी रिलीज डेट पर सवाल करते हैं।
इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो इस वेब सीरीज को नौ भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। इसमें करीब तीन से चार महीनों का वक्त लग सकता है, जो इसकी शूटिंग टाइम से भी ज्यादा बताया जा रहा है।