क्या मीरा बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू? पति शाहिद कपूर ने दिया ये जवाब
क्या है खबर?
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी मीरा अपने फैशन सेंस, तो कभी अपने बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं।
अब मीरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, मीरा, शाहिद के साथ लैक्मे फैशन वीक में शामिल होने पहुंची थीं।
इस दौरान मीरा काफी स्टनिंग लग रही थीं। लैक्मे फैशन वीक की मीरा-शाहिद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
बयान
मीरा ने मुझे हमेशा किया सपोर्ट- शाहिद
वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद से पत्नी के फिल्म डेब्यू को लेकर सवाल किया गया। इस पर शाहिद ने काफी मजेदार जवाब दिया।
शाहिद ने कहा कि मीरा ने उन्हें हमेशा काम के लिए सपोर्ट किया है और मीरा जो कुछ भी करना चाहती हैं वह भी उन्हें हमेशा सपोर्ट करेंगे।
शाहिद ने यह भी बताया कि मीरा कैमरे के सामने काफी कंफर्टेबल हैं।
खुलासा
कैमरे के सामने सहज हैं मीरा- शाहिद
शाहिद ने कहा, "मैं जो भी करता हूं वह मुझे हमेशा सपोर्ट करती है। ऐसे में वह जो भी करना चाहेगी मैं उसे सपोर्ट करूंगा। वह बहुत क्रिएटिव है। वह फैशन सेंस के साथ-साथ अच्छा खाना भी बनाती हैं।"
उन्होंने कहा, "वह पढ़ने-लिखने के साथ-साथ मेक-अप में भी अच्छी हैं। मैं उनके बारे में हर चीज की सराहना करता हूं। उन्हें घर के फर्नीचर-डिजाइनिंग का भी अच्छा सेंस है।"
शाहिद ने कहा कि वह कैमरे के सामने भी सहज हैं।
व्यक्तिगत
मीरा बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू?
शाहिद ने तो बता दिया है कि मीरा कैमरे के सामने काफी सहज हैं और वह उन्हें हर चीज में सपोर्ट करने वाले हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि मीरा बॉलीवुड में कब अपना डेब्यू करती हैं।
ड्रेसिंग सेंस
लैक्मे फैशन वीक में काफी स्टनिंग लग रही थीं मीरा
वहीं, लैक्मे फैशन वीक की बात करें तो इस इवेंट में मीरा रेड कलर के शॉर्ट पैंट सूट के साथ मैचिंग हील्स पहन पहुंची थीं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक क्लच को कैरी किया हुआ था।
मीरा ने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप के साथ काम्पलीमेंट किया हुआ था। अपने बालों को उन्होंने कर्ल किया हुआ था।
लैक्मे फैशन के दौरान वह शाहिद के हाथों में हाथ डाले नजर आईं।
पति-पत्नी का फोटोशूट
वोग के लिए शाहिद-मीरा ने करवाया था फोटोशूट
वहीं, इसके पहले शाहिद और मीरा ने वोग के लिए एक फोटोशूट भी करवाया था।
इस फोटोशूट में शाहिद और मीरा ने मैचिंग रंग के कपड़े पहने हुए थे।
जहां शाहिद ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ एंब्रायडरी जैकेट पहना था तो वहीं मीरा ब्लैक लहंगे में दिखाई दी थीं। इस तस्वीर को फैन्स ने काफी पसंद किया था।
एक यूज़र ने लिखा था, 'बेस्ट जोड़ी'। वहीं, एक और यूजर ने लिखा था, 'एक दूसरे के लिए बने हैं।'
रैम्प
लैक्मे फैशन वीक में इन सितारों ने भी बिखेरे जलवे
वहीं, रविवार को संपन्न हुए लैक्मे फैशन वीक में कई सितारों ने अपने जलवे बिखेरे।
रविवार को रैम्प पर करीना कपूर खान ने ब्लैक ड्रेस में सबका दिल जीत लिया। करीना के अलावा मलाइका अरोड़ा का अंदाज भी सुर्खियों में हैं।
दिशा पटानी, रकल प्रीत, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया ने भी रैम्प पर सबका दिल जीत लिया था।
वहीं, लैक्म फैशन वीक में हार्दिक पांड्या और लीजा हैंडेन के स्टाइल को काफी पसंद किया गया।
इंस्टाग्राम पोस्ट