संसद में वेस्टर्न ड्रेस पहनकर पहुंची अभिनेत्री महिला सांसदों को ट्रोल करना कितना सही, पढ़ें
इस बार संसद मेें लोकसभा चुनावों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले कई लोगों ने एंट्री ली। बांग्ला की दो मशहूर अभिनेत्रियां मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने भी पॉलिटिक्स की और रुख कर लिया है। ये दोनों अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में भारी मतों से जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं। मगर, संसद भवन के बाहर अपनी तस्वीरों को पोस्ट करना इन एक्ट्रेसेज़ को भारी पड़ गया और दोनों को उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल किया गया।
मिमी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद नुसरत और मिमी 27 मई को संसद पहुंची थीं। संसद में डेब्यू के लिए नुसरत और मिमी ने वेस्टर्न स्टाइल कपड़ो को चुना था। इसी बात को लेकर इनकी खिंचाई शुरू हो गई। इस मौके के लिए मिमी ने जहां सफेद शर्ट और जींस चुनी थी, वहीं नुसरत ने मरून कलर की ड्रेस चुनी थी। अब इस पर मिमी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
संसद के बाहर पोज देतीं मिमी और नुसरत
'पुरुषों के जीन्स-टीशर्ट पहन कर संसद में जाने से किसी को परेशानी नहीं'
मिमी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि जब कोई पुरुष सांसद जीन्स और टी-शर्ट पहन कर संसद जाते हैं तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती है। उन्हें सिर्फ इसलिए टारगेट किया गया है क्योंकि वे महिलाएं हैं।
मिमी ने गौतम गंभीर को लेकर ट्रोलर्स पर साधा निशाना
मिमी ने इस पर स्वाति चतुर्वेदी के ट्वीट को भी शेयर किया। मिमी ने लिखा, "नहीं मैम ये सिर्फ इसलिए क्योंकि हम महिलाएं हैं, लेकिन गौतम गंभीर अच्छे लग रहे हैं।" बता दें स्वाति ने गंभीर की संसद के बाहर की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह जींस और टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे थे। स्वाति ने लिखा था, "क्या फैशन पुलिस ने गौतम पर भी हमला किया, या सिर्फ महिलाओं पर ही। गौतम अच्छे लग रहे हैं।"
मिमी ने ट्वीट कर लोगों से पूछा सवाल
पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं गंभीर
तस्वीर में गंभीर ने टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी है और वह संसद के बाहर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि गंभीर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। इस लोकसभा चुनाव में वह पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद चुने गए हैं।
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं मिमी और नुसरत
मिमी, जादवपुर से TMC सांसद हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अनुपम हजारा को तीन लाख वोट से हराया था। मिमी की उम्र 30 साल है और वह कई बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस साल भी उनकी दो फिल्में रिलीज़ होंगी। वहीं, नुसरत बंगाल की बसीरहाट सीट से TMC सांसद हैं। उन्होंने BJP उम्मीदवार सायंतनु बसु को हराया था। नुसरत बंगाली के साथ-साथ टॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इनकी उम्र 29 साल है।
हर एक को है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
भारतीय संविधान 19(1A) के अनुसार, हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का अधिकार है। ऐसे में मिमी हों, नुसरत हों या गंभीर हो, हर एक जो चाहे वह कपड़े पहन सकते हैं।
सोच को और बड़ा करने की जरूरत
हम दशकों से देखते आ रहे हैं कि संसद में पुरुष कुर्ता पायजामा पहन कर पहुंचते रहे हैं और वहीं, महिलाएं सूट या साड़ी में पहुंचती रही हैं। लेकिन अगर वहीं, नुसरत और मिमी जैसी दो यंग महिलाएं वेस्टर्न ऑउटफिट में ससंद पहुंच जाती हैं तो इसमें कुछ अलग या सनसनीखेज सा नहीं हो जाना चाहिए। लोगों को एक बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और अपनी मानसिकता को थोड़ा सा और बड़ा करने की भी जरूरत है।
जनता को अपने सांसदों को करना चाहिए सहयोग
वहीं, यह समझने की भी जरूरत है कि गंभीर, नुरसत या मिमी के कपड़ों के आधार पर उनका पायमाना तय करने के बजाय लोगों को उन्हें अपने क्षेत्रों में विकास के लिए प्रोत्साहित करें। नेता की पहचान कपड़ों से नहीं उसके कामों से होती है।