'भाग मिल्खा भाग' के लिए मिल्खा सिंह ने लिया था 1 रुपया- राकेश ओमप्रकाश मेहरा
क्या है खबर?
2013 में आई फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' 6 अगस्त को देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में सांकेतिक भाषा के साथ दोबारा रिलीज की गई है।
इससे सुनने में असमर्थ लोगों को भी इस प्रेरक फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का आनंद मिलेगा।
अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा इससे काफी उत्साहित हैं।
एक बातचीत में मेहरा ने फिल्म के लिए मिल्खा सिंह से अपनी मुलाकात का अनुभव साझा किया है।
पहली मुलाकात
5 दिन तक मिल्खा ने मेहरा को सुनाई थी अपनी कहानी
ई टाइम्स से बातचीत में मेहरा ने मिल्खा की पहली प्रतिक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने उनसे सबसे पहले पूछा था, "बेटा आप खाना क्या खाओगे?"
मेहरा उनसे मिलने सुबह 10 बजे के करीब पहुंचे थे। शाम को उनकी वापसी की फ्लाइट थी।
शाम को उन्होंने अपने स्टाफ को फ्लाइट रद्द करने और अगले 5 दिन चंडीगढ़ में रुकने की व्यवस्था करने के लिए कहा।
अगले 5 दिन तक मिल्खा उन्हें अपने जीवन के बारे में बताते रहे।
प्रस्ताव
करोड़ों रुपये ठुकराकर चुना था मेहरा का प्रस्ताव
मिल्खा ने बताया था कि वह फिल्में नहीं देखते। उन्हें नहीं पता कि वे क्या बनाने वाले हैं।
उनका बेटा जीव उनसे कहता था कि अगर उन पर फिल्म बनेगी तो वो राकेश ओमप्रकाश मेहरा ही बनाएंगे।
मेहरा ने बताया कि मिल्खा को कई निर्माताओं ने उनकी बायोपिक के अधिकार खरीदने के लिए करोड़ों रुपये के प्रस्ताव दिए थे।
उन्होंने मेहरा को अपनी बायोपिक का अधिकार मात्र 1 रुपये में बेचा था।
फरहान अख्तर
फरहान ने भी साझा किया था अनुभव
कुछ दिन पहले फरहान ने भी मिल्खा के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा साझा किया था। मिल्खा ने फरहान को अपनी जिंदगी के बारे विस्तार से बताया था।
मिल्खा ने फरहान से कहा था, "मैं तुमसे बस एक चीज की उम्मीद रखता हूं, मेहनत करने की।"
फरहान ने कहा था, "एक धावक के तौर पर उन्होंने हर किसी से ज्यादा मेहनत की थी। उनके किरदार में मेरी कोशिश थी कि लोगों को वह मेहनत दिखे।"
फिल्म
डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं फिल्म
मेहरा की इस फिल्म को प्रसून जोशी ने लिखा था। फिल्म में फरहान के साथ सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, पवन मल्होत्रा जैसे सितारे नजर आए थे।
खास बात यह है कि इस फिल्म में बीरो की भूमिका के लिए सोनम ने मात्र 11 रुपये की फीस ली थी। इस फिल्म के लिए फरहान ने अपनी शारीरिक बनावट पर कड़ी मेहनत की थी।
फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।