एक दिन में 20-30 सिगरेट पी जाते थे मिलिंद सोमन, बताया कैसे पड़ी थी बुरी लत
मॉडल से अभिनेता बने मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में मिलिंद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार उनका एक वीडियो उन्हें चर्चा में लेकर आया है। मिलिंद ने सोशल मीडिया पर एक बूमरैंग वीडियो साझा किया है, जिसमें वह सिगरेट तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ लिखा।
'कैप्टन व्योम' के सेट पर शुरू किया था धूम्रपान
मिलिंद ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'तंबाकू महामारी दुनिया के अब तक के सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों में से एक है, जिससे दुनियाभर में हर साल 80 लाख से अधिक लोग मार जाते हैं।' उन्होंने लिखा, 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस मेरे द्वारा किए गए सबसे बेवकूफी भरे काम की याद दिलाता है- धूम्रपान। मैंने 32 साल की उम्र में 'कैप्टन व्योम' के सेट पर शूटिंग के दौरान धूम्रपान करना शुरू किया था।'
मिलिंद को कैसे लगी सिगरेट की लत?
मिलिंद ने पोस्ट में आगे लिखा, 'स्मोकिंग शुरू करने का कोई कारण नहीं था, बस धूम्रपान करने वाले लोगों के साथ घूमना, इसे आजमाना और आदी होना। मैं बहुत जल्दी आदी हो गया और फिर एक दिन में 20-30 सिगरेट फूंकने लगा था।' उन्होंने लिखा, 'मेरे लिए अपनी इस आदत को छोड़ना काफी कठिन था और लंबा वक्त लगा, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मैंने इस आदत से छुटकारा पाया और मैं इससे बाहर निकला।'
यहां देखें मिलिंद का वीडियो
मिलिंद ने इससे पहले अपने पोस्ट में बताई थी खाने की अहमियत
मिलिंद ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर कर फैंस को खाने का महत्व समझाया था। उन्होंने लिखा, 'देवताओं का भोजन.. जैसा कि हिप्पोक्रेट्स ने 2,000 से अधिक साल पहले कहा था और आयुर्वेद ने उनसे 1,000 साल पहले कहा था कि खाना दवा और दवा खाना है।' उन्होंने लिखा, 'बुद्धिमानी से चुनें कि आप क्या, कब और कितना खाते हैं... बेहतर दिमाग, शरीर और आत्मा के लिए खाएं, सिर्फ अपनी जीभ के लिए नहीं।'
यहां देखिए तस्वीर
किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं मिलिंद
टीवी सीरीज 'कैप्टन व्योम' से मिलिंद ने सबका दिल जीत लिया था। वह 'तरकीब', '16', 'दिसंबर', 'भेजा फ्राई', 'सत्यमेव जयते', 'शेडो', 'जोड़ी ब्रेकर्स', 'नागरिक', 'बाजीराव मस्तानी' और 'शेफ' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मिलिंद ने स्विमिंग में चैपिंयनशिप भी जीती है। उन्होंने 2012 में दिल्ली से मुंबई तक की 1,500 किलोमीटर दौड़कर 30 दिन में पूरी की थी। इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुनहरे अक्षरों से अंकित है।