
मिलिंद सोमन की 'लकड़बग्घा' का प्रीमियर इन दो फिल्म फेस्टिवल्स में होगा
क्या है खबर?
अभिनेता मिलिंद सोमन, अंशुमन झा और रिद्धि डोगरा अपनी एक्शन थ्रिलर 'लकड़बग्घा' को लेकर चर्चा में हैं।
अब इस फिल्म का प्रीमियर दो प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में होने वाला है। साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म के रूप में न्यूयॉर्क में इसका वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
इसके अलावा कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग होगी।
विक्टर मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि इसे फर्स्ट रे फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
प्रीमियर
21 दिसंबर को शाम 7 बजे कोलकाता में होगा प्रीमियर
अभिनेता अंशुमन ने इंस्टाग्राम पर प्रीमियर से जुड़ी जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, '28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'लकड़बग्घा' का इंडिया प्रीमियर 21 दिसंबर को शाम 7 बजे होगा। हम इसको लेकर रोमांचित हैं।'
अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। यह अगले साल दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
फिल्म एक साधारण लड़के की असाधारण यात्रा की कहानी है, जो जानवरों से प्यार करता है।