मीका सिंह ने केआरके से कहा- सलमान भाई ने तो केस किया, मैं सीधे झापड़ मारूंगा
खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल राशिद खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों सलमान खान के साथ उनका विवाद चर्चा में था और अब सिंगर मीका सिंह के साथ उनकी तू-तू मैं-मैं सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, केआरके ने मीका पर हमला बोला था, जिसके बाद अब उन्हें मीका ने भी मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने केआरके को धमकी तक दे डाली है। आइए जानते हैं मीका ने क्या कहा।
केआरके ने मीका को बताया था लुक्खा सिंगर
सलमान खान को काफी कुछ बोलने के बाद केआरके ने 27 मई को एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कल मैं एक लुक्खे सिंगर का भी रिव्यू करूंगा, जो नाक से गाना गाता है।' केआरके के इस ट्वीट पर मीका सिंह ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'हाहाहाहा बेटा तुम कौन हो? ये तुम्हारे पापाजी हैं। हम नाक से गाकर नाक में दम करते हैं। लव यू माई बेबी।'
यहां देखिए मीका का ट्वीट
वायरल हो रहा मीका का ये वीडियो
मीका का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीका ने केआरके को गधा और चूहा बोला और कहा, "केआरके पर केस कर सलमान भाई ने बहुत अच्छा किया है, लेकिन मैं सलमान भाई से नाराज हूं कि उन्होंने इतनी देर से यह फैसला लिया।" उन्होंने कहा, "पड़ोसी से पंगा ले लिया तूने। अब घर पर छिपकर मत बैठना। अगर मेरे बारे में कभी भी कुछ भी गलत बोलेगा तो केस-वेस तो नहीं होगा, सीधे झापड़ दूंगा।"
यहां देखिए मीका का वीडियो
जवाब देने से पीछे नहीं हटे केआरके
मीका के वीडियो के बाद केआरके ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब एक चिरकुट सिंगर इस मामले में कूदकर पब्लिसिटी चाहता है, लेकिन मैं उसे वो दूंगा नहीं।' उन्होंने लिखा, 'कूद बेटा, जितना कूदना है। तुझे तो भाव बिलकुल नहीं दूंगा क्योंकि तेरी औकात ही नहीं है।' हालांकि, केआरके ने इस ट्वीट में किसी का भी नाम नहीं लिखा, लेकिन उनका यह ट्वीट मीका को जवाब माना जा रहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला
केआरके का दावा है कि सलमान ने फिल्म 'राधे' के नेगेटिव रिव्यू के लिए उन पर मानहानि का केस किया, लेकिन सलमान की लीगल टीम का कहना है कि केआरके मानहानि के केस की जो वजह बता रहे हैं, वह गलत है। उन पर केस इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सलमान को बदनाम करने के लिए कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्हें भ्रष्ट बताया है और उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी व पैसों की हेरफेर का आरोप लगाया है।