मीका सिंह पहुंचे कोर्ट, लगाई FIR रद्द करने की गुहार; जानिए 17 साल पुराना मामला
मीका सिंह अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। एक तरफ जहां उनके गाने लागों के बीच चर्चा में रहते हैं, वहीं उनके अफेयर भी कम सुर्खियां नहीं बटोरते। अब मीका नई वजह के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वह चाहते हैं कि उनके खिलाफ दर्ज किए 17 साल पुराने मामले को रद्द किया जाए। आइए जानें क्या था यह मामला।
2006 का है मसला
यह मामला 2006 का है। मौका था गायक मीका के जन्मदिन का। उन्होंने इस मौके पर पार्टी दी थी, जिसमें ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी शरीक हुई थीं। मीका ने कहा था कि कोई उन्हें केक न लगाए, लेकिन उनके मना करने के बावजूद भी राखी ने उनके चेहरे पर केक लगा दिया। इसके बाद मीका ने राखी को पकड़ा और सबके सामने उन्हें किस कर लिया। यह देख राखी कुछ सेकेंड के लिए हैरान रह गईं।
राखी ने दर्ज कराया छेड़खानी का मामला
राखी इस सदमे से उबर ही रही थीं कि मीका ने उन्हें दोबारा किस कर लिया। इस पल को वहां मौजूद ढेरों कैमरों ने कैद कर लिया। इसके बाद राखी ने मीका के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया। राखी की शिकायत के बाद मीका को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। मीडिया में यह मुद्दा लंबे समय तक चर्चा में रहा था।
बिन बुलाई मेहमान बनी थीं राखी
मीका ने बताया था, "मैंने जन्मदिन पार्टी में राखी को नहीं बुलाया था, लेकिन वह संगीत निर्देशक आशीष शेरवुड के साथ वहां आ पहुंचीं। राखी मुझसे मेल-जोल बढ़ाने की कोशिश कर रही थीं।" उन्होंने कहा, "मैंने सबको मना कर दिया था कि कोई भी केक मेरे चेहरे पर नहीं लगाएगा क्योंकि मुझे इससे एलर्जी थी। हालांकि, राखी ने जबरदस्ती मेरे चेहरे पर केक लगा दिया। मुझे बहुत तेज गुस्सा आया और मैंने उन्हें सबक सिखाने के लिए किस कर लिया।"
अब हो गई राखी-मीका की सुलह
मीका और राखी भी अब उस विवाद को भूल चुके हैं। दोनों की दोस्ती हो चुकी है। राखी के वकील ने कोर्ट में कहा, "राखी और मीका ने ये विवाद सुलझा लिया है, इसलिए जो FIR दर्ज की गई थी, उसे रद्द करने में कोई दिक्कत नहीं है।" दूसरी तरफ मीका की वकील का कहना है कि ये मामला 17 साल से अधर में पड़ा हुआ है। हालांकि, दोनों अब दोस्त बन गए हैं और मुद्दों को सुलझा लिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
राखी-मीका से पहले भी कई कलाकार अपने सालों पुराने झगड़े भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ा चुके हैं। सलमान खान-शाहरुख खान, शाहरुख खान-फराह खान, रवीना टंडन-करिश्मा कपूर और करण जौहर-काजोल जैसी कई हस्तियाें ने पुरानी दुश्मनी को भुलाकर फिर से दोस्ती कर ली है।