
स्वयंवर 'मीका दी वोटी' में मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को चुना जीवनसाथी
क्या है खबर?
गायक मीका सिंह का स्वयंवर शो 'मीका दी वोटी' रविवार को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया और उन्होंने अपनी दुल्हनिया चुन ली।
यह शो 19 जून से स्टार भारत पर प्रसारित हो रहा था।
लंबे सफर और कई उतार चढ़ाव के बाद आखिर शो को विनर और मीका को अपना जीवनसाथी मिल गया।
आकर्षक ग्रैंड फिनाले में मीका ने आकांक्षा पुरी को अपनी होने वाली पत्नी के रूप में चुन लिया।
फिनाले
ऐसा था ग्रैंड फिनाले
शो की तीन कंटेस्टेंट आकांक्षा, प्रांतिका और नीत ने फिनाले में अपनी जगह बनाई थी। फिनाले एपिसोड में तीनों ने दुल्हन बनकर एंट्री ली।
तीनों की मेहंदी और हल्दी की रस्में भी पूरी की गईं। इसके बाद मीका ने आकांक्षा को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना। फिनाले एपिसोड में मीका ने कहा कि वह चाहते हैं कि पति-पत्नी बनने के बाद भी आकांक्षा उनकी बेस्ट फ्रेंड रहें। मीका के अनुसार उनकी पत्नी हमेशा उनकी दोस्त भी होनी चाहिए।
दोस्ती और प्यार
लंबे समय से मीका की दोस्त हैं आकांक्षा
टीवी अभिनेत्री आकांक्षा ने शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी। शो में आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह इस राजा की एकमात्र रानी होंगी। अब उन्होंने अपनी बात सच साबित कर दी है।
शो में एक बार आकांक्षा ने अपनी दिल की बात बताते हुए कहा था कि वह मीका की लंबे समय से दोस्त हैं, लेकिन उन्हें अपने प्यार का एहसास तब हुआ जब उन्होंने उन्हें दूसरी लड़कियों के साथ देखा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मीका ने भले ही आकांक्षा को अपना जीवनसाथी चुन लिया है, लेकिन उन्होंने अभी शादी नहीं की है। शादी की रस्मों से पहले दोनों एक-दूसरे के साथ और उनके परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।
परिचय
कौन हैं आकांक्षा पुरी?
आकांक्षा पुरी अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह कई दक्षिण भारतीय मसाला फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह टीवी के भी कुछ शो में नजर आ चुकी हैं। सोनी टीवी के शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में पार्वती का किरदार निभाकर वह लोकप्रिय हुई थीं।
इससे पहले आकांक्षा 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं। 2017 में दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। 'बिग बॉस' में पारस और माहिरा की नजदीकियों के बाद उनका ब्रेकअप हो गया।
स्वयंवर
इन हस्तियों ने भी रचाया था स्वयंवर
बता दें यह पहला मौका नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी ने रिएलिटी शो के जरिए अपना जीवनसाथी चुना है। इसके पहले भी स्वयंवर के कुछ सीजन आ चुके हैं।
2009 में राखी सावंत ने टीवी पर स्वयंवर रचाया था। हालांकि, उन्होंने शो के विनर से शादी नहीं की थी।
इसके बाद 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' में राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली को हमसफर चुना था।दोनों ने शादी भी की लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया।