कैटरीना कैफ ने कैसे शूट किया 'टाइगर 3' में तौलिए वाला सीन? ये थीं चुनौतियां
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' इन दिनों चर्चा में है। प्रशंसक फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब फिल्म के रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। जब 'टाइगर 3' का ट्रेलर आया तो तौलिए में एक्शन करतीं कैटरीना के दृश्य ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब इस दृश्य में उनकी सह कलाकार मिशेल ली ने इस दृश्य को फिल्माने का अनुभव बताया है।
कौन हैं मिशेल ली?
'टाइगर 3' के ट्रेलर में हमाम में कैटरीना के साथ एक्शन करती दिखीं मिशेल हॉलीवुड अभिनेत्री हैं। वह अपने एक्शन दृश्यों के लिए जानी जाती हैं। मिशेल 'ब्लैक विडो' में स्कारलेट जॉनसन, 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' में जॉनी डेप, 'बुलेट ट्रेन' में ब्रैड पिट और 'वेनम' में टॉम हार्डी के साथ एक्शन कर चुकी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कैटरीना के साथ एक्शन करने के अनुभव के बारे में विस्तार से बताया।
चर्चा में रहा तौलिए वाला दृश्य, लेकिन हैरान नहीं मिशेल
मिशेल ने कहा, "मैं हैरान नहीं हूं। जब हम शूटिंग कर रहे थे, तभी मुझे मालूम था कि यह यादगार होने वाला है। शूटिंग के पहले हमने कुछ हफ्तों तक इसका अभ्यास किया था। सेट का डिजाइन बेहद खूबसूरत था और एक्शन करने में मजा आया।" मिशेल ने कैटरीना की तारीफ की और बताया, "वह काफी मेहनती और पेशेवर हैं। यह साफ था कि उनके पास इसका अनुभव है, इसलिए उनके साथ काम करना काफी आसान था।"
शूटिंग में यह थी चुनौती
मिशेल के अनुसार, इस एक्शन दृश्य की सबसे बड़ी चुनौती उनका तौलिया था। उन्होंने कहा, "इस दृश्य में हमारे कपड़े चुनौती थे। उनका ठीक से होना जरूरी था और इस तरह की कोरियोग्राफी के साथ यह काफी मुश्किल था। इसे कई जगहों से मजबूती से सिलना पड़ा था और इससे काफी मदद मिली।" उन्होंने कहा कि इस दृश्य के अभ्यास के लिए उन्होंने और कैटरीना ने खूब पसीना बहाया है।
ठीक-ठीक दूरी बनाए रखना भी था मुश्किल
मिशेल ने आगे कहा, "एक-दूसरे के बीच की दूरी भी इसकी चुनौती थी। हमें एक दूसरे के इतने करीब होना था, जिससे यह खतरनाक और मजबूत लगे, लेकिन इतनी दूरी भी बनाकर रखनी थी, जिससे हम सच में एक-दूसरे को चोट न पहुंचाएं। आप सोच सकते हैं अगर मैंने उन्हें सच में मार दिया होता तो क्या होता? सबकुछ आराम से हो गया। हम दोनों में से किसी को भी चोट नहीं लगी।"
दिवाली के दिन आएगी 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद अब दर्शक इसकी तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। इस फिल्म के पहले गाने 'लेकर प्रभु का नाम' के साथ ही सलमान और गायक अरिजीत सिंह का लंबा झगड़ा खत्म हो गया है। फिल्म यशराज फिल्म्स की चर्चित स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी शामिल है।