#NewsBytesExplainer: 76 साल पुराना है मेट गाला का इतिहास, क्यों खास है फैशन का ये 'महाकुंभ'?
जब भी दुनियाभर के मशहूर फैशन समारोहों की बात होती है तो सबसे पहले जहन में मेट गाला का नाम आता है। इन दिनों इस समारोह से जुड़ीं खबरों से मनोरंजन की दुनिया गुलजार है और हो भी क्यो ना, 6 मई से इसका आगाज जो हो रहा है। क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों इस समारोह में जाने के लिए दुनियाभर की हसीनाएं बेताब रहती हैं, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
है क्या मेट गाला और कब हुई इसकी शुरुआत?
मेट गाला एक ऐसा इवेंट है, जिसका रेड कार्पेट फैशन पूरी दुनिया में चर्चे में रहता है। इसका आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी। इसे मेट बॉल, पार्टी ऑफ द ईयर, द ऑस्कर्स ऑफ ईस्ट कोस्ट, ATM एम ऑफ द मेट जैसे नामों से जाना जाता है। फैशन के इस महाकुंभ के रेड कार्पेट पर देश-विदेश के मशहूर फैशन डिजाइनर, हीरो-हीरोइन अपने फैशन का जलवा बिखेरते हैं।
थीम के मुताबिक कपड़े पहनते हैं मेहमान
मेट गाला में शामिल होने वाले मेहमानों को यहां फोन इस्तेमाल नहीं करना होता। इस कार्यक्रम में आमतौर पर हाई-प्रोफाइल कलाकार शामिल होते हैं और डिनर पर बैठने से पहले एग्जिबिशन देखते हैं। सितारे थीम के मुताबिक ड्रेस पहनते हैं। इतना ही नहीं इस इवेंट की तैयारियां एक साल पहले से शुरू हो जाती हैं। इसके मेहमानों की सूची भी गुप्त रखी जाती है। मेट गाला में उन सितारों को नहीं बुलाया जाता, जिनका नाम किसी अपराध से जुड़ा हो।
हर साल होती है अलग थीम
फैशन जगत में मेट गाला एक कुंभ मेले जैसा है, जिसका इंतजार सालभर तक बड़ी उत्सुक्ता से होता है। हर साल ये कायर्क्रम मई महीने के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है, जो दुनियाभर के फैशन प्रेमियों को उत्साह से भर देता है। मेट गाला की थीम का जिम्मा वोग मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ एन्ना विंटोर करती हैं। इस साल की थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीअवेकनिंग फैशन' है। इसके तहत मशहूर हस्तियां 4 शताब्दियों के अनूठे परिधानों को पुनर्जीवित करती दिखेंगी।
क्या किसी को भी मिल सकता है टिकट?
इस समारोह में केवल आमंत्रित मेहमानों को आने की अनुमति होती है। मेहमानों का चयन भी एन्ना विंटोर और उनकी टीम करती है। मेट गाला में भाग लेने वाले मेहमान आमतौर पर आस-पास के होटलों में रहते हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी टिकट कोई भी पा सकता है। अगर आप सेलेब्रिटी नहीं हैं तो आपको इस फैशन समारोह में शामिल होने के लिए टिकट के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है।
एंट्री करना हर किसी के बस की बात नहीं
मेट गाला समारोह की एंट्री फीस बेहद महंगी होती हैं। इसकी जो सबसे सस्ती टिकट हैं, उसमें भी आप एक बढ़िया घर खरीद सकते हैं। यह समारोह 76 साल पहले शुरू हुआ था। उस वक्त मेहमानों ने इसमें शामिल होने के लिए करीब 3,467 रुपये खर्च किए थे। इस बात से आप अंदाजा लगा चुके होंगे कि मेट गाला में हिस्सा लेना हर किसी के बस की बात नहीं है।
कौन चुकाता है पैसा?
इस समारोह का निमंत्रण फैशन ब्रांड की तरफ से दिया जाता है, ऐसे में फैशन ब्रांड ही सितारों के टिकट की रकम चुकाते हैं। इसके बदले में कलाकार उनके फैशन ब्रांड के कपड़े पहनकर दुनियाभर में उनका प्रचार करते हैं। हालांकि, कभी कुछ सितारे खुद ही अपना टिकट चुकाते हैं। मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड इकट्ठा किए जाने के लिए मेट गाना का आयोजन किया जाता है। इससे जुटाए गए पैसे म्यूजियम को दिए जाते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मेट गाला के सबसे सस्ते टिकट की कीमत लगभग 27 लाख रुपये है। यहां एक टेबल बुक करने की कीमत करीब 2.29 करोड़ रुपये है, इसलिए इस फैशन समारोह में आमंत्रित किया जाना ही अपने आप में एक विशेषाधिकार है।
इस साल कौन करेगा समारोह की मेजबानी?
मेट गाला 2024 में हर बार की तर हॉलीवुड सितारों के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी शामिल होंगी। हर साल दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा इसका हिस्सा बनती आई हैं, लेकिन हो सकता है कि इस बार प्रेनेंसी की वजह से दीपिका इस समारोह का हिस्सा ना बन पाएं। समारोह का आयोजन इस बार 6 मई की शाम को 5:30 बजे शुरू होगा। एन्ना के साथ जेनिफर लोपेज, जेंडाया, क्रिस हेम्सवर्थ और बैड बन्नी मेट गाला 2024 की मेजबानी करेंगे।
अब तक ये भारतीय हसीनाएं बिखेर चुकीं मेट गाला में जलवा
अब तक भारत से दीपिका, प्रियंका, सोनम कपूर और कंगना रनौत जैसी हस्तियों मेट गाला में जा चुकी हैं। पिछली बार आलिया भट्ट को इसका न्यौता दिया गया था और मेट गाला के रेड कार्पेट पर सफेद रंग के पर्ल गाउन में उन्हें देख सबकी नजरें उन पर थम गई थीं। ईशा अंबानी भी मेट गाला में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। अपने फैशन सेंस के लिए दुनियाभर में मशहूर नताशा पूनावाला भी इस समारोह में शिरकत कर चुकी हैं।