
मेट गाला 2024: आलिया भट्ट की साड़ी को बनाने में लगे थे इतने घंटे, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में अपनी वापसी की है। मेट गाला से आलिया का पहला लुक सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
आलिया मेट गाला रेड कार्पेट पर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई बेहद खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंचीं। उनका देसी लुक प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है।
आलिया साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है।
आलिया
आलिया भट्ट ने साझा कीं खूबसूरत तस्वीरें
आलिया ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। यह सब बहुत खास है। यह मेट में मेरा दूसरा मौका है, लेकिन साड़ी पहनने का यह पहला मौका है।"
आलिया ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मेटा गाला 2024 की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
आलिया ने खुलासा किया कि उनकी इस साड़ी को तैयार होने में 1,965 घंटे का समय लगा है। 163 कारीगरों ने आलिया की साड़ी को मिलकर बनाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
It was a call to the Garden of Time - an ode to art and eternity.
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 7, 2024
Timelessness is endless, and we acknowledge that things crafted with time and care, can last forever. In our journey for an Indian interpretation of this universal theme, the outfit took on a life of its own.… pic.twitter.com/IjIzDV7vXH