Page Loader
मेट गाला 2023: ईशा अंबानी के बैग पर टिकीं सबकी निगाहें, लाखों में है कीमत 
ईशा अंबानी के बैग पर टिकीं सभी की निगाहें, जानिए इसकी कीमत (तस्वीर: इंस्टा/@ambani_update)

मेट गाला 2023: ईशा अंबानी के बैग पर टिकीं सबकी निगाहें, लाखों में है कीमत 

May 02, 2023
01:37 pm

क्या है खबर?

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी फैशन के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। ईशा को हाल में न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला इवेंट 2023 में देखा गया, जहां वह काले रंग की ड्रेस पहने नजर आईं। इस दौरान ईशा के हाथ में एक काले रंग का छोटा-सा बैग भी दिखाई दिया, जिस पर हर शख्स की नजरें टिकीं रह गईं। इस बैग की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

ईशा

24 लाख से अधिक है बैग की कीमत 

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा के इस बैग की कीमत 24 लाख रुपये से अधिक है। मेट गाला, 2023 सोमवार (1 मई) को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था, जहां ईशा के अलावा प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट की खूबसूरती ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान प्रियंका ने काले रंग का हाई थाई स्लिट गाउट पहना। इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस कैरी किया था, जिसकी कीमत 204 करोड़ रुपये है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें