Page Loader
'मेरी क्रिसमस' समेत इस हफ्ते लें रोमांच से लबरेज इन फिल्मों और वेब सीरीज का मजा
इस हफ्ते रिलीज हाेंगी ये फिल्में और सीरीज

'मेरी क्रिसमस' समेत इस हफ्ते लें रोमांच से लबरेज इन फिल्मों और वेब सीरीज का मजा

Jan 12, 2024
07:39 am

क्या है खबर?

फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीनों के लिए हर हफ्ते कुछ न कुछ नया रिलीज होता है। इस हफ्ते भी कुछ ऐसी फिल्में और सीरीज सिनेमाघरों और OTT पर दस्तक दे रही हैं, जो काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई थीं। खासकर यह हफ्ता उनके लिए खास होने वाला है, जो क्राइम और सस्पेंस वाली कहानियां पसंद करते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि जनवरी का दूसरे हफ्ते में रहस्य और रोमांच का घमासान होने वाला है।

#1

'मेरी क्रिसमस'

शुरुआत फिल्म 'मेरी क्रिसमस' से करते हैं, जिसमें पहली बार साउथ के स्टार विजय सेतुपति की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है। भले ही कुछ लोगों को ये बेमेल जोड़ी अखर रही हो, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म देखने के बाद दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में फिल्माया गया है। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

#2

'किलर सूप'

मनोज बाजपेयी काफी समय से अपनी नई वेब सीरीज 'किलर सूप' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह सीरीज 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। अगर आप क्राइम थ्रिलर सीरीज पसंद करते हैं तो यह आपके लिए है। इसमें मनोज के साथ कोंकणा सेन ने मुख्य भूमिका निभाई है। अभिषेक चौबे ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और वो ही इसके निर्देशक भी हैं। इस सीरीज में मनोज के अभिनय का एक अलग अंदाज नजर आएगा।

#3

'द लीजेंड ऑफ हनुमान'  

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के 2 सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और अब इसका तीसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। यह भगवान हनुमान की कहानी है। इस बार इसमें दिखाया गया है कि कैसे हनुमान अंधेरे के बीच आशा का प्रतीक बन गए। कैसे भगवान महादेव, भगवान श्रीराम की सेवा के लिए हनुमान के रूप में अवतार लेते हैं। यह एनिमेटेड सीरीज 12 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है

#4

'एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन'

'एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन' अभि नाम के एक किरदार पर आधारित है, जिसे बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा है। वह जूनियर आर्टिस्ट बन जाता है, लेकिन उसकी असली और पर्दे के पीछे की जिंदगी तब ज्यादा अजीब मोड़ पर पहुंच जाती है, जब वह एक कंपनी की एमडी के प्यार में पड़ जाता है। इस फिल्म में नितिन, रोहिणी, श्री लीला, राव रमेश, सुदेव नायर और राजशेखर जैसे कलाकार हैं। यह 12 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।