हैदराबाद बलात्कार मामले पर फिल्म बनाएंगी मेघना गुलजार, करीना कपूर-आयुष्मान खुराना आएंगे साथ
हिंदी सिनेमा के शानदार कवि-निर्देशक गुलजार की बेटी मेघना गुलजार भी एक बेहतरीन निर्देशक हैं। उन्होंने यह बात 'तलवार', 'राजी' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्में देकर साबित की है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और सफल फिल्में देने वाली मेघना अपनी फिल्म दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं। निर्देशक ने साल 2019 में हैदराबाद में हुए बलात्कार मामले पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला किया। फिल्म के लिए मेघना ने इंडस्ट्री के दो नामी सितारों से संपर्क किया है।
इस साल शुरू करेंगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि मेघना की फिल्म हैदराबाद बलात्कार मामले पर आधारित है। निर्देशक इस साल के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने का मन बना रही हैं। इस समय फिल्म के लिए कास्टिंग चल रही है और अभी फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। मेघना अपनी इस आगामी फिल्म के लिए करीना कपूर खान और आयुष्मान खुराना से बातचीत कर रही हैं।
करीना-आयुष्मान को पसंद आई स्क्रिप्ट
सूत्र ने बताया, "यह एक दमदार फिल्म है, जिसमें करीना और आयुष्मान जैसे कलाकारों की मौजूदगी जरूरी है। दोनों ने स्क्रिप्ट पढ़ी है और मामले से जुड़ी जानकर दोनों ही हैरान रह गए हैं। 'तलवार' के बाद, यह एक और फिल्म होगी, जो देश को चौंका सकती है और केस के बारे में चर्चा को बढ़ावा दे सकती है।" सूत्र के मुताबिक, करीना और आयुष्मान दोनों को ही फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है।
कलाकारों ने फिल्म करने के लिए भरी हामी
करीना और आयुष्मान ने फिल्म करने के लिए सहमति दे दी है, लेकिन अभी कागजों पर चीजें होना बाकी है। कागजी कार्रवाई आगामी 2 सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है। सूत्र ने बताया, "मेघना 2024 के अंत तक फिल्म की शूटिंग किसी भी हालत में शुरू करना चाहती हैं। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।" उन्होंने आगे बताया कि मेघना और उनकी टीम इस मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ पेश करने की योजना बना रही है।
पहली बार साथ काम करेंगे करीना-आयुष्मान
इस फिल्म में करीना और आयुष्मान पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं मेघना की भी दोनों अभिनेताओं के साथ पहली फिल्म होगी। ऐसे में दर्शकों को अगले साल पर्दे पर एक नई जोड़ी बनती दिखाई देगी, जिसके लिए सभी उत्सुक होंगे।
क्या था हैदराबाद बलात्कार मामला?
हैदराबाद में नवंबर 2019 में 27 साल की एक वेटनरी डॉक्टर (पशु चिकित्सक) के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर का शव शादनगर में एक पुल के नीचे जला हुआ मिला था। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने चार आरोपियों को डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में पुलिस द्वारा इन चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया गया था।