LOADING...
सोनम रघुवंशी ने कैसे दिया राजा की हत्या को अंजाम? फिल्म 'हनीमून इन शिलांग' खोलेगी राज
राजा रघुवंशी की खूनी हनीमून की कहानी अब पर्दे पर

सोनम रघुवंशी ने कैसे दिया राजा की हत्या को अंजाम? फिल्म 'हनीमून इन शिलांग' खोलेगी राज

Jul 30, 2025
11:47 am

क्या है खबर?

मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनने का ऐलान हो गया है। चर्चा थी कि आमिर खान इस पर एक फिल्म बना रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया था। हाल ही में फिल्म निर्देशक एसपी निम्बावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजा पर फिल्म 'हनीमून इन शिलांग' बनाने की घोषणा की। उन्होंने राजा के परिवार से मुलाकात की और परिवार ने फिल्म की कहानी पर हरी झंडी दे दी है।

तैयारी

निर्देशक एसपी निम्बावत ने तैयार कर ली फिल्म की पूरी रूपरेखा

राजा रघुवंशी के भाइयों ने अपने निवास स्थान पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की जानकारी मीडिया को दी। मुंबई के फिल्म निर्देशक एसपी निम्बावत ने खुद राजा रघुवंशी के परिवार से मिलकर इस फिल्म की पूरी रूपरेखा तैयार की है। यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होगी, जिसमें राजा की जिंदगी, उनके वैवाहिक संबंध और हत्या से जुड़ी घटनाओं को दिखाया जाएगा। निर्देशक इस मामले की जांच की हर छोटी-बड़ी जानकारी पर नजर रख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

क्या बोले निर्देशक?

स्टारकास्ट

फिल्म में नजर आएंगे अनुभवी और प्रतिभाशली कलाकार

निर्देशक बोले, "यह एक सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री है। हम इसे सच्चाई के करीब दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। फिल्म में अनुभवी और प्रतिभाशाली कलाकारों को लिया जाएगा और इसकी शूटिंग इंदौर और शिलांग में की जाएगी।" 'हनीमून इन शिलांग' का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में निर्देशक, निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर के नाम भी शामिल हैं। फिल्म में राजा की जिंदगी के अनछुए पहलुओं और उसकी हत्या की जांच को केंद्र में रखा जाएगा।

शूटिंग

इंदौर में शूट होगा फिल्म का 80 प्रतिशत हिस्सा

फिल्म का 80 प्रतिशत हिस्सा इंदौर में और शेष शिलांग (मेघालय) में शूट किया जाएगा। निर्देशक और प्रोडक्शन टीम मंगलवार को राजा के घर पहुंची और परिवार से लंबी बातचीत की। भाई विपिन रघुवंशी के साथ सभी प्रमुख घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी दौरान कहानी को अंतिम रूप दिया गया। निर्देशक के मुताबिक सोनम के परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है। फिल्म पूरी तरह राजा की जिंदगी और इस दर्दनाक हनीमून मर्डर मिस्ट्री पर केंद्रित होगी।

मामला

राजा रघुवंशी हत्याकांड क्या है?

बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में धूमधाम से हुई थी। शादी के महज 9 दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए। 23 मई को दोनों लापता हो गए और फिर 2 जून को राजा का शव वीसॉडॉन्ग फॉल्स से बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी।