अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, चुकाया 2,100 किसानों का कर्ज
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बिहार के दो हजार से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाया है। इस बात की जानकारी बिग बी ने खुद अपने ब्लॉग के माध्यम से बुधवार को दी है। ये पहली बार नहीं है कि बिग बी ने किसानों के लिए अपनी दरियादिली दिखाई है। वह इसके पहले भी कई बार किसानों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। बिग बी हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग के माध्यम से दी जानकारी
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक वादा था, जिसे निभाया गया, बिहार के जिन किसानों पर लोन बकाया था, उनमें से 2,100 को चुना गया और बैंक के साथ OTS (वन टाइम सेटलमेंट) के साथ उनकी राशि का भुगतान किया।' उन्होंने आगे लिखा, 'उनमें से कुछ को जनक (बिग बी का ऑफिस) पर बुलाया गया और अभिषेक और श्वेता द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनकी राशि का भुगतान करवाया गया।'
पहले भी किसानों की कर चुके हैं मदद
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ ने किसानों की मदद की है। इससे पहले बिग बी ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2,084 किसानों का ऋण अदा किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1,300 से अधिक किसानों का भी कर्ज चुकाया था। बिग बी ने इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी थी।
2018-19 के लिेए बिग बी ने भरा था 70 करोड़ रुपये का टैक्स
अमिताभ ने साल 2018-19 की अवधि के लिए 70 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा था। इस बात का खुलासा अमिताभ के प्रवक्ता ने किया था। ये बॉलीवुड में किसी भी कलाकार की तरफ से इस पीरियड में भरा गया सबसे अधिक टैक्स था।
इन प्रोजेक्ट्स में आने वाले हैं नजर
वहीं, अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाले हैं। 'ब्रह्मास्त्र' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है जबकि करण जौहर, 'ब्रह्मास्त्र' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। अमिताभ के अलावा फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी प्रमुख किरदारों में होंगे।
मदद के लिए बहुत कम लोग आते हैं आगे
अमिताभ एक ऐसे अभिनेता है जो समय-समय पर जरूरतंद की सहायता के लिए आगे आते रहते हैं। पैसा बहुत लोगों के पास होता है, लेकिन बिग बी जैसे तो बहुत कम ही होते हैं जो आगे आकर दूसरों की मदद करते हैं।