'एनिमल': मिलिए रणबीर की ऑनस्क्रीन मां चारु शंकर से, उम्र में उनसे महज 1 साल बड़ी
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को दर्शकों का एक वर्ग बेहद पसंद कर रहा है तो कुछ इसके हिंसक दृश्यों की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, इस सबके बावजूद फिल्म का जलवा बरकरार है और यह रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में रणबीर की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री चारु शंकर भी चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, लोग हैरान हैं कि चारु अभिनेता से सिर्फ 1 साल ही बड़ी हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
फिल्म में चारु ने किया शानदार प्रदर्शन
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में चारु की जोड़ी अनिल कपूर के साथ बनी है और वह रणबीर के किरदार विजय सहित 3 बच्चों की मां हैं। फिल्म में चारु सीमित समय के लिए पर्दे पर नजर आती हैं, लेकिन अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखती हैं। चाहे वह अनिल के किरदार को उसके पिता होने की जिम्मेदारी समझाना हो या बेटे के साथ उनका रिश्ता। वह अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रही हैं।
कौन हैं चारु?
IMDb के अनुसार, चारु का जन्म 17 अगस्त 1981 को हुआ था। उनकी उम्र 42 साल है, वहीं रणबीर 41 साल के हैं। उनकी स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल से हुई, वहीं चारु ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री ली है। अभिनेत्री ने बताया था कि निर्देशक को लगता था कि वह मां का किरदार निभाने के लिए छोटी हैं। ऐसे में उन्होंने कई लोगों के ऑडिशन लिए, लेकिन फिर आखिरकार उन्हीं को चुना।
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
सितारों की उम्र में अंतर को देखकर किसी का कहना है कि उम्र के हिसाब से चयन किया जाना चाहिए तो कोई कह रहा है कि बॉलीवुड में ये चलन काफी समय से चला आ रहा है। एक ने लिखा, 'छोटी अभिनेत्रियों के बजाए बड़ी उम्र की अभिनेत्रियों को ऐसी भूमिका मिलनी चाहिए' तो दूसरे ने लिखा , 'वह रणबीर के किरदार के छोटे से लेकर बड़े होने तक की मां बनी है, इसलिए उनका चयन करना सही है।'
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले फिल्म 'जवान' में रिद्धि डोगरा तो 'जीरो' में शीबा चड्ढा, शाहरुख खान की मां के किरदार में दिखाई थीं। इसी तरह सोनाली कुलकर्णी 'भारत' में सलमान खान और शेफाली शाह फिल्म 'वक्त' में खुद से बड़े अक्षय कुमार की मां बनी थीं।
इन सीरीज-फिल्मों का हिस्सा रही हैं चारु
चारु, रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में दिखाई दी थीं। उन्होंने सोनी लिव पर आई वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। इसकी तस्वीरें ही उन्होंने निर्देशक वांगा को दिखाई थीं। वह सीरीज 'दिल्ली क्राइम', 'द एम्पायर', 'ए सूटेबल बॉय', 'मेड इन हेवन' सीजन 1, 'द दार्जिलिंग लिमिटेड', फिल्म 'हिंदी मीडियम' और फिल्म 'तलवार' का भी हिस्सा रही हैं। चारु अभिनेत्री होने के साथ एक डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं।